कांग्रेस ने दी जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर कहा, एक करिश्माई नेता को बच्चों के लिए स्नेह के साथ याद रखना..उनकी जयंती भारत के भविष्य की बेगुनाही, उत्साह व जिज्ञासा का आदर्श उत्सव है. उन्होंने एक बेजोड़ विरासत छोड़ी है, जो भारत की आजादी के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता से प्रेरित है और उन्होंने महानता के साथ एक आशावादी लोकतंत्र का मार्गदर्शन किया.
कांग्रेस ने कहा है, जीवन में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें हम खरीद नहीं सकते. बचपन एक ऐसी ही चीज है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आप को बाल दिवस की शुभकामनाएं देती है.
Remembering a charismatic leader with an affection for children, Pandit Jawaharlal Nehru. His birth anniversary is the ideal celebration of the innocence, cheerfulness & curiosity of India’s future. #BalDiwas pic.twitter.com/fvDo9QRG5I
— Congress (@INCIndia) November 14, 2017
राहुल ने उन्हें एक शानदार दयालु व्यक्ति बताया और उनके उद्धरण को याद करते हुए कहा कि मूर्खतापूर्ण आचरण से भयावहता कुछ नहीं होता.
Today we remember a brilliant compassionate man. He reminds us:
“There is nothing more horrifying than stupidity in action.”
– Jawaharlal Nehru
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 14, 2017
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, आधुनिक भारत के वास्तुकार जवाहरलाल नेहरू को विनम्र श्रद्धांजलि, बाल दिवस की शुभकामनाएं.
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शांति वन जाकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.
My respectful tributes to the great son of India and our First PM Pt. #JawaharlalNehru on his Jayanti. Ensuring Human Rights & Liberties to citizens will be the rightful homage to this charismatic leader and maker of Modern India.
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) November 14, 2017
पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. बच्चे प्यार से उन्हें चाचा नेहरू बुलाते थे. उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।