जवाबदेही से बचने के लिये संसद सत्र में देरी कर रही है सरकार : शरद यादव
जदयू के बागी नेता यादव ने आज ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संसद का शीतकालीन सत्र आहूत करने से बच रही है. उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों ने सरकार पर नवंबर का दूसरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक शीतकालीन सत्र आहूत नहीं करने और इसे जानबूझ कर विलंबित करने का आरोप लगाया है.
Govt is attempting to delay the winter session of Parliament before Gujarat Assembly election as it wants to avoid burning issues to be raised on d floor of House to do away with its embarrassment. It will be a bad precedent in democracy.
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) November 14, 2017
विपक्ष का आरोप है कि न सिर्फ गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण इसमें देरी हो रही है बल्कि आगामी सत्र कम अवधि का भी होगा. इससे सरकार नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था को हुये नुकसान जैसे मुद्दों पर अपनी जवाबदेही से बच सकेगी.
यादव ने कहा कि सरकार की कोशिश सत्र को देरी से आहूत करने की है, क्योंकि सरकार चाहती है कि ज्वलंत मुद्दे सदन पटल पर न उठाये जा सकें, ताकि सरकार इन मामलों पर संसद में अपनी किरकिरी होने से बचा सके. उन्होंने कहा कि सरकार की यह कोशिश लोकतंत्र में गलत परंपरा की शुरुआत साबित होगी.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।