दिल्ली स्मॉग पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का बेतुका बयान
डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मृत्यु प्रमाण पत्र में धुएं से होने वाली मौत का कोई जिक्र नहीं है.’ राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि पहले से स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे का मैंने डाटा एनालिसिस किया है, उससे साफ है कि एयर क्वालिटी इम्प्रूव हुई है. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में पहले से काफी बेहतर हालात हो जायेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि परेशान होने की कोई जरूरत नहीं बल्कि ये कह रहा हूँ कि इससे डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को इसके बारे में ठीक से जानकारी होनी चाहिए और वे इससे बचने के उपाय पर ध्यान दें. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, मैं यह भी नहीं कह रहा कि फेफड़ों की समस्या से लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहिए.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।