NGT की दिल्ली सरकार को फटकार, डेढ़ साल में कुछ नहीं किया
एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को कहा, आपने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया. अब आप टू व्हीकल्स गाड़ियों को ऑड-ईवन से बाहर रखना चाहते हैं. जब सभी को पता है कि इससे भी प्रदूषण हो रहा है तो इसे ऑड-ईवन से क्यों बाहर रखा जा रहा है.
एनजीटी ने कहा कि आर्थिक आधार पर प्रदूषण को लेकर किसी को भी रियायत नहीं दी जा सकती. आप टू व्हीकल्स पर किस आधार पर रियायत मांग रहे हो?
4 हजार नई बसों पर भी कुछ नहीं हुआएनजीटी ने कहा, दिल्ली सरकार ने पिछली बार कहा था कि 4 हजार नई बसें ला रहे हैं. उसपर भी कुछ नहीं किया. आप हमें बताइए कि आपने अब तक सबसे बड़ा जुर्माना कब और किस पर लगाया है? जिन्होंने प्रदूषण फैलाया उनके खिलाफ आप लोग कड़ी कारवाई क्यों नही करते हैं?
पानी के छिड़काव को भी गंभीरता से नहीं लिया
एनजीटी ने कहा, आपने पानी के छिड़काव पर भी गंभीरता से कुछ नही किया. दिल्ली में हालात हेल्थ इमरजेंसी के हो गए हैं. हमारे जजमेंट में कोई कानूनी गलती है तो बताइए कि हमें 11 नवंबर के आदेश को क्यों मॉडिफाई करना चाहिए? आपने कई मंजिला बिल्डिंग से पानी का छिड़काव क्यों नही किया?
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।