स्मॉग से जूझ रही दिल्ली, मीटिंग-मीटिंग खेल रहे केजरीवाल-खट्टर
खट्टर ने केजरीवाल द्वारा आठ नवंबर को लिखे पत्र के जवाब में उन्हें भेजे अपने पत्र में अपने दिल्ली प्रवास की जानकारी दी. खट्टर ने दस नवंबर को लिखे जवाबी पत्र में न सिर्फ केजरीवाल पर प्रदूषण की समस्या का समाधान खोजने के बजाय इस पर राजनीति करने का आरोप लगाया बल्कि अपने पत्र को ट्वीटर पर चस्पा भी कर दिया.
My letter to Delhi CM @ArvindKejriwal regarding stubble burning & pollution. pic.twitter.com/3rd9Qvi5RQ
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 13, 2017
इसके जवाब में केजरीवाल ने खट्टर को ट्वीटर पर तंज कसते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय लगातार उनसे मुलाकात के लिये प्रयास कर रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा. केजरीवाल ने लिखा ‘सर मेरा कार्यालय आपके साथ बैठक तय करने के लिये लगातार संपर्क कर रहा है.’ इसके कुछ समय बाद केजरीवाल ने फिर से ट्वीट कर खट्टर से फोन पर बात होने की जानकारी दी.
Khattar ji called. He is in Del till tomo. Says he is v busy n can’t meet me in Del. He has asked me to come to Chandigarh on Wed. I look forward to meeting him in Chandigarh on Wed
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2017
केजरीवाल ने ट्वीट किया ‘खट्टर जी ने फोन किया था, वह कल तक दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा व्यस्त हैं और दिल्ली में उनसे नहीं मिल सकते हैं. उन्होंने मुझे बुधवार को चंडीगढ़ आकर मिलने को कहा है. मुझे बुधवार को चंडीगढ़ में उनसे मिलने का इंतजार है.’ हालांकि केजरीवाल के साथ खट्टर की बुधवार को चंडीगढ़ में मुलाकात को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से फिलहाल पुष्टि नहीं की गयी है. खट्टर की ओर से भी केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में कोई ट्वीट नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-
प्रदूषण के मुद्दे पर खट्टर ने केजरीवाल को पत्र लिख दिया जवाब
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केंद्र समेत 4 राज्यों को SC का नोटिस
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।