अमेरिकी चुनाव में रूस के दखल के दावे सिर्फ कल्पनाएं : पुतिन
ट्रंप प्रशासन इन दावों को लेकर विवादों में रहा है कि रूस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता को व्हाइट हाउस में पहुंचाने में मदद की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कई पूर्व सहयोगी रूस सरकार के साथ कथित सहयोग के लिए अमेरिकी जांच के घेरे में हैं.
रूसी राष्ट्रपति ने वियतनाम में चल रहे एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, अमेरिका में तथाकथित रूसी डोजियर होने की सभी बातें वहां जारी घरेलू राजनीतिक संघर्ष की एक अभिव्यक्ति है.
यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप के चुनाव अभियान दल के सदस्यों एवं रूसियों के बीच संपर्क को लेकर चल रही जांच की जानकारी है, पुतिन ने कहा, यकीनन, मुझे पता है. इन रूसियों में पुतिन की रिश्तेदार होने का दावा करने वाली महिला शामिल है.राष्ट्रपति ने कहा, प्रशासन या कुछ अधिकारियों के साथ मेरे रिश्तेदारों के किसी तरह के संपर्क को लेकर बात करें तो मुझे कल ही पेस्कोव से इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा, मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे लगता है कि ये एक तरह की कल्पनाएं हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।