Home राष्ट्रीय गुजरात फतह को अमित शाह बनाएंगे ‘गुमनाम सेना’

गुजरात फतह को अमित शाह बनाएंगे ‘गुमनाम सेना’

35
0

गुजरात फतह को अमित शाह बनाएंगे ‘गुमनाम सेना’

 

 

(उदय सिंह राणा)

अब जब हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुके हैं, अमित शाह का पूरा ध्यान गुजरात पर केंद्रित है. बीजेपी अध्यक्ष अब अपना ज्यादातर समय अपने घरेलू मैदान में बिता रहे हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक सूक्ष्म-स्तरीय रणनीति पहले ही बन चुकी है.

गुजरात बीजेपी के एक नेता के मुताबिक शाह का ट्रम्प कार्ड राज्य भर में बीजेपी समर्थकों को स्थानीय ‘पन्‍ना प्रमुख(पेेज प्रमुख)’ के तौर पर नियुक्त करना है. सूत्र ने कहा कि आखिरी मिनट प्रचार सुनिश्चित करने का ये तरीका है.

बीजेपी सूत्र ने कहा, ‘करीब छह महीने पहले शाह ने कई प्रमुख पदाधिकारियों से बैठक कर घोषणा की कि पार्टी गुजरात चुनावों के लिए पेज प्रमुख का एक नया पद तैयार कर रही है. हम सभी परेशान हैं क्योंकि हमने पहले कभी ये शब्द नहीं सुना था.’उन्होंने आगे समझाया, ‘हर चुनावी क्षेत्र में कई बूथ हैं और सभी पोलिंग बूथ के पास उनके वोटर लिस्ट हैं. ये वोटर लिस्ट कई पेजों में दर्ज़ हैं और हर एक पेज में 20 से 30 वोटरों का नाम है. विचार ये है कि हर पेज से एक व्यक्ति को लिया जाए और उन्हें बीजेपी के पेज प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया जाए.’

एक दूसरे बीजेपी नेता ने कहा कि पेज प्रमुख की ज़िम्मेदारी इस बात को सुनिश्चित करना है वो अपने पेज में दर्ज़ हर एक वोटर के संपर्क में आकर चुनाव से पहले पार्टी के संदेश का प्रचार करे. ‘वोटिंग के दिन पेज प्रमुख इस बात को सुनिश्चित करेगा कि उनके पेज में दर्ज़ हर एक व्यक्ति को पोलिंग बूथ तक जाने में कोई परेशानी ना हो. ये एक विशाल कार्य है जिसे संभालना आसान नहीं है, लेकिन अगर हम ऐसा करने में सफल हो जाएं तो ये एक मास्टरस्ट्रोक है.’

सूत्र ने बताया कि इसके बाद एक पिरामिडीय संरचना बनेगी. गुजरात के 182 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 45 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ होंगे. बीजेपी ने ‘शक्ति केंद्र’ का भी गठन किया है, जिनमें से हर एक के पास 5-6 पोलिंग बूथ की पूरी ज़िम्मेदारी होगी. हर निर्वाचन क्षेत्र इलाके में करीब 50 पोलिंग बूथ हैं. पेज प्रमुख, बूथ इंचार्ज को और बूथ इंचार्ज अपने संबंधित शक्ति केंद्रों को जवाबदेह होगा. शक्ति केंद्र स्थानीय विधायक या विधानसभा इन्चार्ज को जवाबदेह होगा जो बीजेपी के राज्य नेतृत्व को रिपोर्ट करेगा.

वैसे ये साफ नहीं है कि कितने लोगों को पेज प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है, लेकिन पार्टी के नेताओं का मानना है कि मैक्रो और माइक्रो प्रचार, दोनों चुनाव जीतने के लिए ज़रूरी हैं. एक नेता ने कहा, ‘जिस तरह से अमित भाई पार्टी को चलाते आए हैं ये उसी तर्ज़ पर है. उन्हें सभी स्तरों पर काम बांटना पसंद है और ये प्रभावी भी साबित हुआ है.’

इस बीच पार्टी बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान करेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के रैलियों को संबोधित करना शामिल है. पार्टी पहले उन 89 सीटों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो 9 जिसंबर को पहले चरण के मतदान में जाएगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।