मुंबई टो कार मामला: दूसरे वीडियो में गाड़ी से बाहर था बच्चा!
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. लेकिन अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें टो करने से पहले मुंबई पुलिस के अधिकारी पीड़ित महिला को समझा रहे हैं कि कार नो-पार्किंग में खड़ी है. इसलिए कार को टो किया जा रहा है.
समझाते हुए वीडियो में साफ दिख रहा है की सात महीने का बच्चा महिला की गोद में नहीं बल्कि कार के बाहर अपने पिता के साथ है. पर इस मामले में मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि टो करते समय कोई भी कार में नहीं होना चाहिए और ट्रैफिक पुलिस वाले ने गलती की है. इसलिए उसे सस्पेंड किया गया है.
क्या था पूरा मामलावीडियो के वायरल के होने के बाद जांच में पता चला कि पूरा मामला मुंबई के मलाड इलाके का है, जहां पर ज्योति माली अपने पति जयराज माली के साथ किसी काम से आई थी. जयराज अपनी कार नो-पार्किंग जोन में खड़ी कर किसी काम से चला गया. तभी मुंबई ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची और कार को टो करने लगी.
ट्रैफिक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया
इस मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए वीडियो में दिख रहे ट्रैफिक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. लेकिन अब इस मामले का दूसरा वीडियो सामने आया है.
ज्योती माली
वहीं दूसरे वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस का कहना है कि दो वीडियो सामने आए हैं, इस मामले की जांच डीसीपी लेवल के अधिकारी कर रहे हैं. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि गलती किसकी है.
मुंबई पुलिस भी मान रही है कि किसी भी हालात में टो करते समय कार में महिला और बच्चे नहीं होने चाहिए थे. इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कांस्टेबल को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें: गुजरात फतह को अमित शाह बनाएंगे ‘गुमनाम सेना’
प्रदूषण्ा की छुट्टियां खत्म, दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।