Home राष्ट्रीय स्टीम इंजन ‘अकबर’ पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

स्टीम इंजन ‘अकबर’ पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

39
0

स्टीम इंजन ‘अकबर’ पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

 

 

भारतीय रेलवे की धरोहर माने जाने वाला स्टीम इंजन ‘अकबर’ उत्तर रेलवे के रेवाड़ी स्टीम शेड में मरम्मत कार्य के दौरान पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया कि इंजन अकबर की शेड में मरम्मत चल रही थी. इस दौरान इंजन के ब्रेक की भी जांच की गई. तभी इंजन चलने लगा. कर्मचारियों ने ब्रेक लगाया लेकिन ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहे थे, जिससे कारण इंजन पटरी से उतर गया.

हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ और रेलवे की संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. इंजन का नाम मुगल बादशाह अकबर के नाम पर रखा गया है और यह रेलवे के पुराने स्टीम इंजनों में से एक है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।