Home राष्ट्रीय तीन दिन की गुजरात यात्रा पर राहुल, अंबाजी मंदिर भी जाएंगे

तीन दिन की गुजरात यात्रा पर राहुल, अंबाजी मंदिर भी जाएंगे

31
0

तीन दिन की गुजरात यात्रा पर राहुल, अंबाजी मंदिर भी जाएंगे

 

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार से एक बार फिर गुजरात के दौरे पर हैं. वह तीन दिन के दौरे पर उत्तर गुजरात जा रहे हैं. यहां वह रैली, जनसभाएं, रोड शो और लोगों से मुलाकात करेंगे.

माना जाता है कि उत्तर गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ है. साल 2002 से लगातार विधानसभा चुनावों में उन्हें यहां से बड़ी सफलता मिलती रही है. इस बार भी अब तक आए चुनावी रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती ही दिख रही है.

बताया जा रहा है कि राहुल उत्तर गुजरात के छह जिलों में जाएंगे. वह गांधीनगर, साबरकांठा और बनासकांठा जाएंगे. ये भी कहा जा रहा है कि वह अंबाजी मंदिर भी जाएंगे और वहां रुकेंगे. इसे 52 शक्ति पीठों में एक माना गया है.

इससे पहले राहुल अपने गुजरात ‘नवसर्जन गुजरात यात्रा’ तीन चरणों में गुजरात के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।