Home राष्ट्रीय लोकतंत्र में सबको सबकी आलोचना का अधिकार: रवि शंकर प्रसाद

लोकतंत्र में सबको सबकी आलोचना का अधिकार: रवि शंकर प्रसाद

40
0

लोकतंत्र में सबको सबकी आलोचना का अधिकार: रवि शंकर प्रसाद

 

 

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए
केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को दूसरे की आलोचना करने का अधिकार है.

केन्द्रीय विधि एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि एक बात समझने की कोशिश कीजिए. ‘उत्तर प्रदेश में दो लड़के: राहुल एवं अखिलेश यादव साथ आए. गुजरात में चार लड़के: हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी, अल्पेश ठाकोर एवं राहुल गांधी साथ आए. एक दिल्ली से गया जबकि बाकी तीन गुजरात से हैं. लोकतंत्र में हर को हर की सवारी करने का अधिकार है लेकिन गुजरात में जो काम हुआ है और जनता का जो मूड है, वो परिणामों में नज़र आएगा. इस बारे में अभी क्यों बहस करें.’

एक अखबार के कार्यक्रम में प्रसाद ने इन आरोपों से इंकार किया कि गुजरात के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुपस्थिति में अपनी बात कहना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी बोलने की आज़ादी थी.

उन्होंने कहा कि हम ज़मीन पर हैं इसलिए सर्वे में हम नज़र आ रहे हैं. प्रसाद ने कहा कि आईटी मंत्री होने के नाते उन्हें अपने देश पर गर्व है क्योंकि देश अब बदल रहा है.उन्होंने कहा कि इस बात की तकलीफ है कि बडे़-बडे़ लोगों की बड़ी पार्टियां सिकुड़ रही हैं. ‘आज मैं बड़ी पीड़ा के साथ कहना चाहता हूं कि बडे़-बडे़ लोगों की बड़ी-बड़ी पार्टियां सिमटती जा रही हैं. फिर भी हिन्दुस्तान कहां जा रहा है, लोग समझ नहीं पा रहे हैं.’

डिजिटल प्रगति के बारे में उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल बेच पाएं इसके लिए हमने डिजिटल माध्यम शुरू किया है और इससे देश की 450 मंडियों को जोड़ा गया है. किसान मंडी में एक क्लिक के ज़रिए अपने उत्पाद बेच सकते हैं.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि हम दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के गांव में केवल 15 पैसे पहुंच पाते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हम दिल्ली से हज़ार रुपए भेजते हैं और वो हज़ार रुपए गरीब के बैंक खाते में पहुंचते हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।