विश्वविद्यालय का फरमान, खाओगे वेज-नहीं पियोगे दारू तभी मिलेगा गोल्ड मेडल
उस शासनादेश में कहा गया है कि दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन में प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. लेकिन उसमें भी विश्वविद्यालय ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जो छात्र वेज खाएगा और दारू नहीं पिएगा वही इस स्वर्ण पदक का हकदार होगा .
विश्वविद्यालय के इस फरमान के बाद युवासेना के अध्यक्ष और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने विश्वविद्यालय के लोगों को फटकार लगाई और ट्वीट कर कहा, ‘ये आदेश पीछे लीजिए, पढ़ाई पर ध्यान दीजिए, कौन क्या खाएगा इसके बजाय पढ़ाई के बाद नौकरी और रोजी-रोटी कैसे मिले, इस पर ध्यान दीजिए’.
हालांकि अब तक पुणे विश्वविद्यालय की ओर से इस मामले में सफाई नहीं आई है और ना ही सरकार ने इस पर कुछ बोला है.ये भी पढ़ें-
यहां भी पुलिस का बेतुका फरमान, रात 8 बजे के बाद कोचिंग न पढ़ें लड़कियां
सरकार का शिक्षकों को फरमान, बीएड वाले डीएड भी करें
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।