शुक्रिया गुजरात! चुनाव की वजह से कम हुई जीएसटी की दरें: चिदंबरम
Congress is vindicated. I am vindicated. The merit of capping GST at 18% is now recognised.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 10, 2017
उन्होंने कहा, शुक्रिया गुजरात. आपके चुनाव ने वह कर दिया जो संसद और लोगों का सामान्य ज्ञान नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अलगा लक्ष्य इसे एक रेट में लाना है.
Thank you Gujarat. Your elections did what Parliament and common sense could not do.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 10, 2017
उन्होंने कहा, जीएसटी रेट्स को 18 फीसदी पर लाया जाना यह बताता है कि सरकार को ये चीजें देर से समझ में आईं. कांग्रेस सही साबित हुई. मैं सही साबित हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मांग की थी कि जीएसटी के अंतर्गत इन सभी टैक्स को 18 फीसदी के स्लैब में रखा जाए.
इससे पहले चिदंबरम ने कहा था कि कांग्रेस-शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों की लिखी चिट्ठी से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के डिजायन और कार्यान्वयन में संरचनात्मक खामियों का खुलासा हुआ है. गुजरात चुनावों को धन्यवाद कि उसने सरकार को जीएसटी की खामियों पर विपक्ष और विशेषज्ञों की बात सुनने को मजबूर किया.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।