NGT ने ऑड-ईवन को दी मंजूरी, महिलाओं-बाइकर्स को नहीं मिलेगी छूट
एनजीटी ने मंजूरी देते हुए कहा- ‘शहर में जब भी पीएम 10 का स्तर 500 और पीएम 2.5 का स्तर 300 के पार हो, तो सरकार तुरंत ऑड-ईवन लागू करें.’ बता दें कि दिल्ली ने 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया था.
एनजीटी ने कहा कि किसी अधिकारी, महिला या दो पहिया वाहनों को कोई छूट नहीं दी जाए. हालांकि, सभी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सर्विस देने वाले सरकार के साथ कोर्डिनेट कर सीएनजी बसें चला सकते हैं.
NGT directed “Odd Even scheme must be implemented in Delhi NCR as and when PM 10 crosses 300 level and PM 2.5 crosses 500”
— ANI (@ANI) November 11, 2017
NGT directs all the neighboring state Govts and departments to ensure complete mechanism during environmental emergency, says don’t wait for crisis situation. Also directed various departments and executing agencies for better cooperation and coordination including Delhi police
— ANI (@ANI) November 11, 2017
एनजीटी ने दिल्ली सरकार को लगाई थी फटकार
शुक्रवार को एनजीटी ने इस ऑड-ईवन को लेकर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई थी. एनजीटी ने दिल्ली सरकार से ये भी पूछा कि आखिर दो पहिया वाहनों और महिलाओं को इस व्यवस्था में छूट क्यों दी गई? एनजीटी ने दिल्ली सरकार से यह वादा करने को कहा कि जब सूक्ष्म कणों का स्तर 300 से अधिक होगा, सिर्फ तभी वह ऑड -ईवन व्यवस्था लागू करेगी.
एनजीटी ने कहा कि दिल्ली सरकार तब तक ऑड-ईवन योजना शुरू नहीं कर सकती, जब तक वह ये न साबित कर दे कि इस योजना से प्रदूषण को कम करने में कुछ फायदा पहुंचा था. एनजीटी ने दिल्ली सरकार से यह वादा करने को कहा कि जब सूक्ष्म कणों का स्तर 300 से अधिक होगा, सिर्फ तभी वह ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करेगी.
क्या है ऑड-ईवन? कैसे करेगा काम?
गाड़ी के नंबर प्लेट के आखिरी डिजिट ऑड नंबर (1,3,5,7,9) या ईवन नंबर (2,4,6,8,0) होने के हिसाब से यह स्कीम काम करेगी. नियम तोड़ने वालों से ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूलेंगे.
#Delhi: #Visuals of smog at #Rajpath in the early morning hours; residents say the situation is better than the past week but long term solutions must be found pic.twitter.com/aTmQgfUx6g
— ANI (@ANI) November 11, 2017
आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स
वहीं, शनिवार सुबह दिल्ली के मंदिर मार्ग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 326, आनंद विहार में 430, सिरी फोर्ट में 316, द्वारका में 327, शादीपुर में 331 है. दिल्ली में शुक्रवार को भी जहरीले स्मॉग से राहत नहीं मिली. पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) का स्तर सामान्य से 9 गुना ज्यादा तक रहा. कई इलाकों में विजिबिलिटी महज 300 मीटर तक रही.
गौरतलब है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पिछले साल 21 अप्रैल को रिपोर्ट सौंपी थी कि उनके पास ऐसा कोई विवरण नहीं है जिससे ये पुख्ता हो सके कि ऑड-ईवन लागू करने से प्रदूषण में कमी आई है.
इसके अलावा एनजीटी ने आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले उद्योगों को दिल्ली-एनसीआर में इस शर्त पर संचालित होने की इजाजत दी है कि वे प्रदूषण नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: ‘ऑड-ईवेन’ पर खुद फंसी दिल्ली सरकार, NGT ने लगाई फटकार
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।