कुम्भ से पहले इलाहाबाद के तीनों स्टेशन आ सकते हैं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में
उन्होंने कहा है कि इन स्टेशनों को इलाहाबाद मण्डल में शामिल करने को लेकर रेल मंत्रालय का भी सकारात्मक रुख है, और इस पर जल्द फैसला भी हो सकता है. उन्होंने कहा है कि तीनों स्टेशनों के इलाहाबाद मण्डल में शामिल करने से माघ मेला, अर्ध कुम्भ और कुम्भ जैसे बड़े आयोजनों में रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने में काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार को भी तीन अलग-अलग रेलवे जोन से भी समन्वय नहीं स्थापित करना पड़ेगा.
प्रयाग जंक्शन और प्रयाग घाट स्टेशन उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत आते हैं, जिनके अधिकारी लखनऊ में बैठते हैं. वहीं इलाहाबाद सिटी रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत आता है, जिसके बड़े अधिकारी वाराणसी में मण्डल प्रबन्धक कार्यालय में बैठते हैं. डीआरएम के मुताबिक तीनों स्टेशनों के एनसीआर में शामिल होने से यहां से ट्रेनों के संचालन में भी काफी सुविधा होगी और यात्रियों को भी ट्रेनों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।