Home राष्ट्रीय चेन्नई में ‘जया टीवी’ के 21 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

चेन्नई में ‘जया टीवी’ के 21 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

38
0

चेन्नई में ‘जया टीवी’ के 21 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

 

 

चेन्नई स्थित एआईएडीएमके के माउथपीस और चैनल ‘जया टीवी’ के 21 ठिकानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. टैक्स चोरी का मामला दर्ज होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई की.

गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम चेन्नई के इक्कटथुथंगल स्थित ‘जया टीवी’ के ऑफिस पहुंची. टीम ने यहां से कुछ कागजात और फाइलें जब्त की हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने कहा, ‘टैक्स छिपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं. हम टीवी चैनल और उसके सीनियर अफसरों अधिकारियों के गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं.’

बता दें, तमिल चैनल ‘जया टीवी’ की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने की थी. अभी इस चैनल पर एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला के परिवारवालों का कंट्रोल है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला जेल में हैं. ऐसे में उनका भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है.

जिन 21 ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है, उसमें शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के मन्नारगुड़ी स्थित घर भी शामिल है. इस छापेमारी की कार्रवाई में कुल 150 अधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में ड्रग्स-हथियारों की तस्करी के लिए हो सकता है ड्रोन का इस्तेमाल!

इंडिगो पर चुटकी लेते हुए एयर इंडिया ने ऐसे किया खुद का प्रचार

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।