Home राष्ट्रीय 4 करोड़ की कार सेकेंड हैंड (प्री लव्‍ड!)

4 करोड़ की कार सेकेंड हैंड (प्री लव्‍ड!)

36
0

4 करोड़ की कार सेकेंड हैंड (प्री लव्‍ड!)

 

 

क्या आप अपनी पुरानी सेडान कार को इसकी नई सीरिज से अपग्रेड करना चाहेंगे? तो इसे बेचिए और इसके बदले आप वो लीजिए जो आप चाहते हैं लेकिन कहां से. आप  BBT बिग बॉयज़ टॉयज से कार लेने की सोचें.

गुड़गाँव बेस्ड ये ऑटो ब्रांड न सिर्फ ये कारें बेच रही हैं बल्कि वो लक्जरी, स्टाइल और वो दे रही है जो आप चाहते हैं. ये कंपनी धीरे-धीरे अपनी धाक जमा रही है और अब इसकी पहुंच बॉलीवुड तक होने वाली है.

इस ऑटो ब्रांड की कारें हनी सिंह और बादशाह जैसे रैपर के म्यूजिक वीडियो में अपनी जगह बनाने के बाद अब ये BBT की 30 सुपरकार के साथ बॉलीवुड के धर्मा प्रोडक्शन की आनेवाली फिल्म में देखी जाएगी.

बीबीटी के मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन आहूजा ने बताया कि भारत में इस्तेमाल की गयी कारों का बिजनेस नई कार के बाजार के साथ 1:1 के अनुपात पर काम करता है. देश में 30,000 और 35000 लक्जरी कारें बेची जाती हैं जिसमें मर्सिडीज, बीएमडब्लू और ऑडीज शामिल हैं.

उनका कहना है, जो गाडियां कहीं और नहीं मिलेगी यहां बीबीटी में जरूर मिल जाएगी हम दुनिया भर गाडियां कलेक्ट कर यहां लाते हैं. मर्सिडीज से लेकर बीएमसी, ऑडीज, लेम्बोर्गिनि, जगुआर, रोल्स रॉयस, पोर्श, फेरारी जैसी कारें बीबीटी में मिल रही हैं.

अब एस-क्लास और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां भारत में लक्जरी नहीं रह गयीं हैं. यहां 50 प्रतिशत लोग शौक के लिए गाडियां लेते हैं जबकि 50 प्रतिशत अपने उपयोग के अनुसार.

लोग दूसरी जगहों से जिन कार पर 50 लाख से 4 करोड़ रुपये तक खर्च करते हैं उन्हें बीबीटी में 1 करोड़ तक में मिल सकती है.

इन कारों को खरीदने वाले लोगों में दिनेश कार्तिक, सायरस एस पूनावाला और विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं. दिलचस्प बात है कि जो यहां के ग्राहक हैं वो यहां गाड़ियां बेचते भी हैं.

आहूजा ने बताया, ‘हमारे 50% कस्टमर ऐसे हैं जो हमारे पासा वापस अपनी गाड़ियां बेचने आते हैं ताकि वे इसका अपग्रेड वर्जन ले सकें.’

अभी बीबीटी एक महीने में 75 कारें बेच रही हैं. लेकिन अब 1 महीने में लगभग 100 कारें बेचने का लक्ष्य लेते हुए बीबीटी 2020-2021 तक 1000 करोड़ रुपये का रेवेन्यु पाने की योजना बना रही है.

(मनी कंट्रोल के लिए तस्मयी लहा रॉय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: इन वजहों से भारतीयों को अब नहीं पसंद है सोना खरीदना!

इस देश में होगा भारत के पुराने 500-1000 के नोटों का इस्तेमाल

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।