बम की सूचना के बाद कोलकाता में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 127 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहा उडान संख्या जी8-127 के पायलट ने अधिकारियों को बम होने की सूचना दी, इसके बाद रात लगभग साढ़े नौ बजे विमान को कोलकाता हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया.
अधिकारी ने बताया कि बम होने की सूचना विमान के पिछले दरवाजे के निकट एक कागज के टुकडे़ पर अंकित था. विमान को हवाई अड्डे पर अलग ले जाया गया, इसके बाद नियमित सुरक्षा प्रक्रिया अपनायी गयी. अधिकारी ने बताया कि बाद में बम होने की खबर अफवाह साबित हुई.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।