राहुल पहले देखा फैक्ट्रियों में काम फिर खाया ‘चीज लोचा’
राहुल इन दिनों गुजरात का सघन दौरा कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर मौजूदा सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रहार भी किया.
कारीगरों से मिले
राहुल गांधी का ये सूरत दौरा थोड़ा अलग था. उन्होंने सुबह से लूम फैक्ट्री में कारीगरों से मुलाकात की. बारीकी से उनके काम के बारे में जाना. इन फैक्ट्रियों में कैसे काम होता है और कारीगरों को किन हालात में काम करना होता है. इसे लेकर भी बात की.
राहुल गांधी सूरत में हीरा तराशने की कोशिश करते हुए
हीरा भी घिसा
सूरत हीरा तराशने का प्रमुख केंद्र है. लिहाजा राहुल गांधी वहां जाना भी नहीं भूले. वह केवल हीरा कारीगरों से मिले ही नहीं बल्कि खुद भी हीरा को घिसने के काम में उनका हाथ बंटाया. इसके बाद उनका अगला पड़ाव एंब्राडरी काम करने वाली महिलाओं से मिलने का था. वह वहां भी गए. महिलाओं से संवाद किया.
व्यापारियों से मिले
अगर राहुल ने मजदूरों और कारीगरों की परेशानी पूछी तो फुलपाड़ा निर्माण इंडस्ट्रिल एस्टेट में व्यापारियों से मुलाकात के दौरान मौजूदा एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रहार किया, जिसने व्यापार और व्यापारियों को मुश्किल में डाल दिया है. उन्होंने कहा सूरत के व्यापारियों को सही बात कहने पर धमकाया जा रहा है.
राहुल गांधी सूरत में लूम फैक्ट्रियों में कारीगरों से मिलकर उनके काम के बारे में समझते हुए
नोटबंदी और जीएसटी की आलोचना
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों को नुकसान हुआ है. राहुल ने जीएसटी में सुधार की जरूरत पर भी बल दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई बार जेटली से मौजूदा प्रारुप में जीएसटी को लागू नहीं करने की अपील की थी लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया.
केंद्रीय मंत्रियों का गुजरात दौरा
गुजरात में बुधवार को दो केंद्रीय मंत्री भाजपा के गौरव महा संपर्क अभियान के सिलेसिले में पहुंचे. ये थे रेल मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान. पीयूष गोयल ने अहमदाबाद में डोर टु डोर अभियान चलाया और दसक्रोई विधानसभा के निकोल इकाले का दौरा किया. उन्होंने नोटबंदी को सही फैसला बताया. धर्मेंद्र प्रधान ने भी नोटबंदी को सरकार का सही फैसला बताया. हमारी कोशिश ये है कि अगर केंद्र से एक रुपया भेजा जाए तो लाभार्थी को एक रुपया पूरा मिले.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।