रामदास अठावले का बयान- काला धन बनाने का काम करते हैं राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के संयोजक रामदास अठावले इस दिन को क्रांतिकारी दिन बताया. वहीं रामदास अठावले ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच हुई भेंट पर कहा कि शिवसेना को अगर सत्ता में रहना है तो उद्धव को शरद पवार से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलना चाहिए.
रामदास अठावले ने कहा कि शिवसेना का बीजेपी या आरपीआई से अलग होना अच्छी बात नहीं है और इस पर उद्धव को पूरा विचार करना चाहिए. शिवसेना सत्ता में है और उसे सत्ता में ही रहना चाहिए.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया नोटबंदी को हुए एक साल को क्रांतिकारी दिन या सफेद धन दिन के तौर पर मना रही है. इस दिन की जानकारी में रामदास अठावले ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर चाहते थे कि देश में ब्लैक मनी न हो क्योंकि ब्लैक मनी से देश का कभी विकास नहीं होगा जिससे आम आदमी को न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक क्रांतिकारी फैसला लिया था जिसके बाद जिस किसी के पास ब्लैक मनी था उनको इस फैसले से बहुत ज्यादा धक्का लगा है. और नोटबंदी के इस माध्यम से बहुत प्रगति हो रही है. इस फैसले से काले धन का पूरा पर्दाफाश हुआ है.रामदास अठावले ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने काला धन कमाने का काम किया है. इस वजह से जनता ने उसको सत्ता से बाहर निकाल फेंका है. इसलिए कांग्रेस नोटबंदी को काला दिन बता रही है. लेकिन ये दिन काला नहीं बल्कि सफेद धन का दिन है. जगह-जगह पर आरपीआई ने प्रधानमंत्री और नोटबंदी का समर्थन किया और आगे भी आरपीआई देश का काला धन खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री का समर्थन करेगी.
कांग्रेस सचिव राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस में ही आंसुओं के समंदर बह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 60-70 साल सत्ता में रही और उन्होंने ही आंसुओ के समंदर बनाये हैं और उस समंदर को आंसू बनाने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं. नोटबंदी के वजह से नुकसान हो रहा है ये बात सिर्फ राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. नोटबंदी के इस फैसले का समर्थन सभी पार्टियों को करना चाहिए. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काला धन खत्म करने की बात करते हैं वहीं राहुल गांधी काला धन बनाने का काम करते हैं.
आने वाले समय में गुजरात में होने वाले चुनाव के लिए आरपीआई बीजेपी को अपना समर्थन दे रही है. देशभर में नोटबंदी के नाम पर राजनीति तो जम कर हो रही है. जहां एक तरफ बीजेपी इस दिन को ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ मना रही है तो इसी के जवाब में विपक्ष इसे ‘ब्लैक डे’ के तौर पर मना रही है.
ये भी पढ़ें-
नोटबंदी : सात शहरों की साढ़े साती चालू
नोटबंदी का साल पूरा होने पर आप ने मनाया ‘धोखा दिवस’
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।