ND Tiwari (former CM) in ICU
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की तबीयत रविवार देर रात अचानक फिर खराब हो गई है। एनडी तिवारी को आनन फानन में तत्काल दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में आइसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। यहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, एनडी तिवारी की हालत काफी गंभीर है। बताया जा रहा है कि एनडी तिवारी का ब्लड प्रेशर अचानक से लो हो गया और उन्हें चक्कर आने लगा। इसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड में भर्ती किया है। डॉक्टरों ने उनकी पत्नी उज्ज्वला तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर को सूचित कर दिया है कि उनकी हालत बेहद गंभीर है और उन्हें तत्काल आइसीयू में स्थानांतरित करना पड़ेगा। गौरतलब है कि एनडी तिवारी सितंबर से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। गौरतलब है कि एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वो बतौर विदेश मंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं। इसके अलावा कुछ वर्ष पूर्व उनका नाम उस वक्त चर्चा में आया था जब रोहित शेषर ने उनके बेटे होने का दावा किया था। उस वक्त मामला डीएनए टेस्ट तक जा पहुंचा था। आखिरकार नारायण दत्त तिवारी ने स्वीकार किया था कि रोहित उनका ही बेटा है।
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा की ONGC के निदेशक पद पर नियुक्ति मामले में कोर्ट का दखल देने से इनकार
लिखने की आजादी है, गलत लिखने की नहीं, बोले पीएम
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।