Home राष्ट्रीय ऑस्‍ट्रेलिया की तरह दिल्‍ली में चलता था ऑनलाइन ड्रग रैकेट

ऑस्‍ट्रेलिया की तरह दिल्‍ली में चलता था ऑनलाइन ड्रग रैकेट

46
0

ऑस्‍ट्रेलिया की तरह दिल्‍ली में चलता था ऑनलाइन ड्रग रैकेट

 

 

दिल्ली पुलिस ने एक ऑनलाइन ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में काम करने वाले दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. बाकी लोगों की तलाश जारी है.

पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में डार्क वेब के जरिए एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ड्रग्‍स का व्‍यापार किया जाता था. ये लोग इस ड्रग्‍स को खरीदने के बाद उसका पेमेंट बिटकॉइन से किया करते थे. यह भारत में पहला ऐसा रैकेट है, जिसमें पेमेंट बिटकॉइन से लिया जाता था.

पुलिस का कहना है कि इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया में इसी तरह ड्रग्‍स का व्‍यापार करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. वहां भी बिटकॉइन के माध्‍यम से पेमेंट कर ड्रग्‍स की खरीद-फरोख्‍त होती थी.

मामला दर्ज करने के बाद फिलहाल पुलिस इस रैकेट में श्‍ाामिल अन्‍य लोगों की तलाश कर रही है. इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इसके तार कहां-कहां तक जुड़े हैं. कहीं यह व्‍यापार विदेशों से तो संचालित नहीं हो रहा है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।