Home राष्ट्रीय भाजपा केे लिए सिरदर्द बना Paradise papers खुलासा

भाजपा केे लिए सिरदर्द बना Paradise papers खुलासा

76
0

Creating headache for BJP reveals Paradise papers

बिहार के भाजपा सांसद ने साधा मौन

नयी दिल्ली । भाजपा देश भर में काला धन विरोधी दिवस मनाने की तैयारी कर रही है उससे ठीक पहले Paradise papers नाम से हुए खुलासे ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। कर चोरी करने के मामले में पैराडाइज पेपर्स का मामला सामने आने के बाद बिहार के भाजपा सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने मौन व्रत धारण कर लिया है. Panama paper के बाद सोमवार को करीब 1.34 करोड़ दस्तावेज के उजागर हुए पैराडाइज पेपर्स  मामले में कर चोरी कर विदेश में कालाधन छुपाने के मामलों से जुड़ी फाइलें सामने आयी हैं. इसमें ब्रिटेन की महारानी की निजी जागीर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई मंत्रियों, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के मुख्य फंडरेजर, मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा, बिहार से भाजपा के राज्यसभा सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा समेत फिल्म Actor Amitabh Bachchan सहित 714 भारतीयों के नाम शामिल हैं. इस बीच, सोमवार को सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने पैराडाइज पेपर्स में नाम आने के सवाल पर मौन धारण कर लिया है.उनसे जब Paradise papers खुलासे में उनके नाम के बारे में पत्रकारों ने जब सवाल किया, तो उन्होंने मौनव्रत धारण करने का इशारा करते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. दरअसल पैराडाइज पेपर्स उनके नाम होने के चलते जब मीडिया ने सवाल किया, तो सिन्हा ने दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है. सिन्हा ने पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल पर यह लिख कर जवाब दिया कि अभी उनका मौनव्रत चल रहा है.

Jayant Sinha

पहले तो उन्होंने सिर हिलाकर जवाब देने से इनकार कर दिया. फिर भी मीडियाकर्मियों द्वारा बार-बार सवाल पूछने के बाद पत्रकारों से एक पेन लेकर एक कागज में लिखा कि सात दिन के भागवत महायज्ञ में मौन व्रत है. सिन्हा ने कागज पर लिखकर बताया कि वे अगले सात दिनों तक किसी भी मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे. गौरतलब है कि 2014 में बिहार से सांसद चुने गये रवींद्र किशोर सिन्हा की गिनती भाजपा के अमीर नेताओं में होती है. पूर्व पत्रकार रवींद्र किशोर की कंपनी एसआईएस सिक्यॉरिटीज का नाम भी सामने आया है.

नई परियोंजनाओं के लिए पहले भूमि अधिग्रहण, उसके बाद काम : रेलवे मंत्रालय

चेनाब ब्रिज के सामने बौना नजर आएगा एफिल टावर, पर्यटकों को भी लुभाएगा

दस्तावेज में स्पष्ट है कि इस कंपनी की विदेश में दो कंपनियां है. माल्टा रजिस्ट्री के रिकॉर्ड के मुताबिक, एसआईएस सिक्यॉरिटीज की सहायक कंपनी एसआईएस एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स (एसएपीएचएल)2008 में माल्टा में रजिस्टर्ड हुई. सिन्हा की पत्नी रीत किशोर इस कंपनी की डायरेक्टर हैं. इसी के साथ एसआईएस इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (एसआईएचएल) ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में शामिल है, जिसके एसएपीएचआईएल में 3, 999,999 (करीब 40 लाख) शेयर हैं. माल्टा रजिस्ट्री से मिले 13 अक्टूबर 2008 के दस्तावेजों के अनुसार, एसएपीएचआईएल के प्रत्येक एक यूरो के करीब 1499 साधारण शेयर माल्टा की पीसीएल इंटरनैशनल होल्डिंग्स लिमिटेड से एसआईएस इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड में ट्रांसफर हुए थे.

लखनऊ के पीएसी मुख्यालय में होगी पैरा मिलट्री फोर्स की अहम बैठक

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।