Home राष्ट्रीय गुजरात चुनाव: अपने 43 विधायकों को ‘वफादारी का तोहफा’ देगी कांग्रेस

गुजरात चुनाव: अपने 43 विधायकों को ‘वफादारी का तोहफा’ देगी कांग्रेस

96
0

गुजरात चुनाव: अपने 43 विधायकों को ‘वफादारी का तोहफा’ देगी कांग्रेस

 

 

कांग्रेस अपने 43 विधायकों को वफादरी का तोहफा देने जा रही है. गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने इन 43 विधायकों को दोबारा से टिकट देने का फैसला लिया है. ये वो विधायक हैं, जिन्होंने उस वक्त कांग्रेस का ‘हाथ’ नहीं छोड़ा, जब एक के बाद एक विधायक इस्तीफा देकर जा रहे थे.

कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी. पार्टी का कहना है कि ये हमारे मजबूत विधायक हैं, जो तमाम प्रलोभनों के आगे झुकते नहीं. कांग्रेस ऐसे मजबूत विधायकों को उनकी ईमानदारी का इनाम देगी.

बता दें कि 2012 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 57 और बीजेपी को और बीजेपी को 119 सीटें मिली थी. मौजूदा हालात में कांग्रेस के पास 43 विधायक बचे हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आलाकमान ने ऐसे 80 नाम फाइनल कर लिए हैं, जिन्हें दोबारा टिकट दिया जा सकता है. फिलहाल इन नामों पर चर्चा हो रही है.

हालांकि, पार्टी सूत्रों का यह भी मानना है कि शंकर सिंह वाघेला के अलग पार्टी बनाने का फैसला ‘सेकुलर’ कैंप को नुकसान पहुंचा सकता है. वाघेला के ज्यादातर समर्थक बीजेपी के साथ जा चुके हैं, लेकिन टिकट न मिल पाने से खफा उम्मीदवार उनके खेमे में लौट भी सकते हैं. अगर ऐसा हुआ, तो बीजेपी को इसका फायदा होगा.नए उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस ‘पाटीदार अनामत आंदोलन समिति’ के हार्दिक पटेल और दलित कार्यकर्ता जिग्नेश मेवाणी जैसे सामाजिक नेताओं की भी सलाह लेने पर विचार कर रही है. वहीं, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने पहले ही कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है.

बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. इसी दिन हिमाचल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती भी होनी है.

ये भी पढ़ें:  आलोचना नहीं सह पाने वाले अब मेरी जान लेना चाहते हैं: कमल हासन

शाह का तंज….‘चिट’ के सहारे किसानों की बात कर रहे हैं राहुल

ट्रोल्स के चहेते राहुल गांधी ऐसे बने जननेता

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।