आलोचना नहीं सह पाने वाले अब मेरी जान लेना चाहते हैं: कमल हासन
उन्होंने ये बातें अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया में कही. शर्मा ने हासन के ‘हिन्दू उग्रवादी’ वाले बयान पर कहा था कि उनके जैसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए.
गौरतलब है कि एक सप्ताहिक पत्रिका आनंद विकटन में हिंदू आतंकवाद को लेकर दिए बयान के बाद से ही कमल हासन हिंदू अतिवादियों के निशाने पर हैं. उन्होंने हिंदू आतंकवाद के बारे में कहा था कि पहले राष्ट्रवादी हिंदू, हिंसा में शामिल नहीं होते थे. विरोधियों से निपटने के लिए वे शास्त्रार्थ का सहारा लेते थे लेकिन अब वे अपनी बात मनवाने के लिए बल प्रयोग करते हैं. अभिनेता ने यह भी लिखा है कि दक्षिणपंथी अब हिंसात्मक हो गए हैं. आतंकवाद अब हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-‘हिंदू आतंकवाद’ की बात करने वालों को मार देनी चाहिए गोलीः हिंदू महासभा
कमल हासन से मिलकर बोले केजरीवाल, ‘आपको पॉलिटिक्स में आना चाहिए’
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।