Home राष्ट्रीय वीआईपी मूवमेंट के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफ़री, 11 फ्लाइट्स डायवर्ट

वीआईपी मूवमेंट के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफ़री, 11 फ्लाइट्स डायवर्ट

50
0

वीआईपी मूवमेंट के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफ़री, 11 फ्लाइट्स डायवर्ट

 

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम यात्रियों के लिए मुसीबत भरी रही .दरअसल, वीआईपी मूवमेंट के चलते कई फ्लाइट्स में देरी हुई तो कुछ को डायवर्ट करना पड़ा. फ्लाइट्स में देरी होने की वजह से एयरपोर्ट पर इंतजार करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ती गई और दिल्ली एअरपोर्ट में अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया है.

फ्लाइट्स में डिले होने का कारण वीआईपी चार्टर प्लेन की लैंडिंग बताया जा रहा है. वीआईपी चार्टर प्लेन की लैंडिग की वजह से शाम साढ़े पांच से सवा छह बजे के बीच 11 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से 50 से ज़्यादा फ्लाइट इससे प्रभावित हुईं. लगभग हर फ्लाइट में डेढ़ घंटे से भी ज्यादा की देरी हुई.

जेट एअरवेज़ के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जेट एअरवेज़ ने लिखा ति वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से हमारी कुछ फ्लाइट के टाइमिंग पर असर पड़ा है

स्पाइस जेट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।