Home खेल World cup Live updates : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम...

World cup Live updates : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम मुकाबला

31
0

World cup Live updates : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम मुकाबला

 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। सेमीफाइनल की तस्वीर को एकदम साफ करने के लिहाज से ये मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। ये दिलचस्प मुकाबला चेस्टर ले स्ट्रीट रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ही सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार हैं। आज के मैच में अगर न्यूजीलैंड इंग्लैंड को मात दे देती है तो वो सीधा सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। अंक तालिका में फिलहाल न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है और उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ 1 पॉइंट की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड की राह थोड़ी सी मुश्किल है, क्योंकि इंग्लैंड अंक तालिका में अभी 10 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है और अगर उसने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो सेमीफाइनल के लिए उसकी दावेदारी तो मजबूत होगी, लेकिन सेमीफाइनल में पक्की जगह बनाने के लिए जरूरी होगा कि बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा दे। इतना तो तय है कि आज के मैच का कोई भी रिजल्ट हो, सेमीफाइनल के लिए तीसरी और चौथी टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच के बाद ही होगी।

मेजबान इंग्लैंड अगर सेमीफाइनल में जगह बना भी लेता है तो वो ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि इंग्लैंड पिछले 23 साल से विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। आखिरी बार 1996 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इंग्लैंड अभी तक 5 बार सेमीफाइनल खेल चुका है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 7 बार सेमीफाइनल खेली है। इस दिलचस्प मुकाबले पर मौसम का वैसे तो कोई खतरा है नहीं, लेकिन फिर भी अगर बारिश इस मैच में बाधा डालती है तो उसका फायदा न्यूजीलैंड को ही हो सकता है।
चेस्टर ले स्ट्रीट में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तापमान 16 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस मैदान पर पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। पिच से तेज गेंदबाजों के मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। मौजूदा प्रदर्शन को अगर देखा जाए तो दोनों टीमें मजबूत नजर आ रही हैं और ऐसे में एक कांटे का मुकाबले देखने को मिल सकता है। वैसे वर्ल्ड कप के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पर भारी पड़ सकती है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अभी तक 8 मुकाबले हुए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड ने 5 जीते हैं और इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 89 वनडे खेले गए। न्यूजीलैंड की टीम 43 और इंग्लैंड 40 मैच में जीती। 2 मुकाबला टाई रहा। 4 मैच में नतीजा नहीं निकला।

45वां ओवर- जेम्स नीशम
Wd 1 1 1 

44वां ओवर- सैंटनर
0 1 1 Wd 1 0 1
दूसरी गेंद पर सिंगल से इंग्लैंड के 250 रन 43.2 ओवर में पूरे

43
 वां ओवर- जेम्स नीशम
1 0 0 0 0 0

42वां ओवर- सैंटनर
0 0 1 0 1 W
बेन स्टोक्स (11) को ओवर की अंतिम गेंद पर मैट हेनरी ने लपका

41 वां ओवर- जेम्स नीशम
0 1 1 0 2 1

40वां ओवर- सैंटनर

0 Wd 1 1 2 0 4

39वां ओवर- जेम्स नीशम
1 0 1 1 0 0

38वां ओवर- साउदी

1 0 1 1 0 0

37वां ओवर- जेम्स नीशम
0 0 0 0 0 0
नीशम का पारी का पहला मेडन ओवर

36वां ओवर- साउदी
0 0 4 4 0 0
कप्तान इयोन मॉर्गन ने लगातार गेंदों पर जड़े चौके

35वां ओवर- ट्रेंट बोल्ट
0 W 1 1 2 0
जोस बटलर को केन विलियमसन ने कैच किया, 12 गेंदों की पारी में लगाया 1 चौका

34वां ओवर- हेनरी
1 0 0 1 1 0

33वां ओवर- ट्रेंट बोल्ट
1 0 1 1 1 1

32वां ओवर- हेनरी
0 4 2 W 0 0
बेयरस्टो को हेनरी ने बनाया शिकार, 99 गेंदों पर 106 रन की पारी में जड़े 15 चौके और 1 सिक्स

31वां ओवर- ट्रेंट बोल्ट
W 0 0 4 0 2
बोल्ट ने ओवर की पहली ही गेंद पर जो रूट (24) को विकेट के पीछे कैच कराया, उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया
ओवर की अंतिम गेंद पर बटलर के 2 रन से इंग्लैंड के 200 रन पूरे

30वां ओवर- साउदी
0 0 0 4 0 4
तीसरी गेंद पर साउदी ने LBW की अपील की जिसे अंपायर ने खारिज किया, फिर अगली ही गेंद पर बेयरस्टो ने चौका लगाया, ओवर की अंतिम गेंद पर चौके से बेयरस्टो ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया
वर्ल्ड कप में यह उनकी लगातार दूसरी सेंचुरी है

29वां ओवर- जेम्स नीशम
1 1 0 1 0 1
ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल से रूट के मौजूदा वर्ल्ड कप में 500 रन पूरे

28वां ओवर- साउदी
1 0 1 1 6 0
बेयरस्टो ने ओवर की 5वीं गेंद पर जड़ा सिक्स और इसी के साथ उनके 90 रन पूरे

27वां ओवर- जेम्स नीशम
2 Wd 1 1 0 0 0
बेयरस्टो और रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

26वां ओवर- सैंटनर
1 1 2 0 1 2

25वां ओवर- जेम्स नीशम
1 0 1 1 0 2

24वां ओवर- सैंटनर
4 1 0 4 0 2
इंग्लैंड के 150 रन 23.2 ओवर में पूरे

23वां ओवर- हेनरी
0 3 0 0 1 0

22वां ओवर- सैंटनर
0 4 1 1 0 0
बेयरस्टो धीरे-धीरे टीम के स्कोर को बढ़ा रहे हैं, ओवर की दूसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग दिशा में जड़ा चौका

21वां ओवर- हेनरी
1 0 0 0 0 1

20वां ओवर- साउदी

1 0 0 2 4 2
बेयरस्टो ने मिड-विकेट दिशा में जड़ा शानदार चौका, इंग्लैंड ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं

19वां ओवर- जेम्स नीशम
0 4 4 W 0 1
जेसन रॉयन (60) को सैंटनर ने लपका, उन्होंने 61 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए, इंग्लैंड का पहला विकेट 123 के स्कोर पर गिरा

18वां ओवर- टिम साउदी
0 0 1 1 1 1

17वां ओवर- जेम्स नीशम
0 1 0 0 2 1
इसी ओवर में रॉय ने 55 गेंदों पर और बेयरस्टो ने 46 गेंदों पर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए, रॉय का इस वर्ल्ड कप में यह चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है

16वां ओवर- सैंटनर
0 1 0 1 0 1

15वां ओवर- कोलिन डि ग्रैंडहोम
1 4 1 1 0 4
इंग्लैंड के 100 रन 14.4 ओवर में पूरे, इसी के साथ वर्ल्ड कप में बेयरस्टो और रॉय के बीच तीसरी शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई

14वां ओवर- मिशेल सैंटनर
4 1 1 0 1 0
रॉय ने सैंटनर के इस ओवर की शुरुआत ही चौके से की, कवर दिशा में बाउंड्री

13वां ओवर- मैट हेनरी
0 4 1 0 2 1
ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो ने जड़ा अपनी पारी का 7वां चौका

12वां ओवर- मिशेल सैंटनर
2 4 0 1 1 2
जेसन रॉय ने ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ा शानदार चौका, लॉन्ग ऑफ दिशा में बाउंड्री.. इंग्लैंड के लिए अच्छा ओवर

11वां ओवर- मैट हेनरी

1 0 0 0 0 0 

10वां ओवर- ट्रेंट बोल्ट 


0 0 0 1 0 0

9वां ओवर, मैट हेनरी
0 1 1 4 0 1
इंग्लैंड हर ओवर से कम से कम चौका लगा रही है। यहां आए 7 रन।

8वां ओवर, बोल्ट
1 0 4 0 0 1
ओवर से कुल 6 रन आए। यहां रॉय के बल्ले से एक चौका आया।

सातवां ओवर, मैट हेनरी
1 2 0 Wd 0 1 0
ओवर में इंग्लैंड ने 50 रन पूरे किए।

छठा ओवर, बोल्ट
0 0 0 4 0 0
बोल्ट के ओवर के इस में बेयरस्टो ने एक चौका निकाला।

पांचवा ओवर, टिम साउदी
0 0 4 4 4 1
ओवर से आए 13 रन। बेयरस्टो ने लगाए तीन चौके लगातार।

चौथे ओवर, ट्रेंट बोल्ट
0 2 0 4L 0 0
चौथे ओवर से 6 रन आए। इसमें चार रन लेग बाय से आए।

तीसरा ओवर, टिम साउदी
0 0 4 4 0 2
गेंदबाजी में बदलाव का भी कोई फायदा नहीं। ओवर से आए दस रन। यहां बेयरस्टो ने दो चौके लगाए।

दूसरा ओवर, बोल्ट
0 0 0 0 4 2
बोल्ट के इस ओवर से रॉय ने एक चौका लगाया। यहां आए कुल 6 रन।

पहला ओवर, मिशेल सैंटनर
4B 0 0 4 0 1
पहले ही ओवर में आए 9 रन। लगता है इंग्लैंड बड़ा स्कोर करने के इरादे से उतरी है।

Team

इंग्लैंड :-

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद।

न्यूजीलैंड :-

हेनरी निकॉल्स, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जीमी निशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।