Home खेल गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय पहलवान सचिन राठी ने रचा इतिहास

गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय पहलवान सचिन राठी ने रचा इतिहास

36
0

[object Promise]

नई दिल्ली. जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2018 में रविवार को भारतीय पहलवान सचिन राठी ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. राठी ने फाइनल में मंगोलिया के पहलवान बैट-एर्डेने को हराया.

इससे पहले जूनियर एशियन चैंपियनशिप के कुश्ती में गत शनिवार को भारत के खाते में तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आए थे.

वहीं भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी को फाइनल मुकाबले में 46 मिनट के भीतर हराकर बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न को मात दी. इस चैम्पियनशिप में छठी सीड अंडर-19 के फाइनल में वितिदसार्न को 46 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से मात दी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।