Home खेल नेशनल बॉक्सिंग में उत्तराखंड की हेमा और पवन को मिला रजत

नेशनल बॉक्सिंग में उत्तराखंड की हेमा और पवन को मिला रजत

34
0

[object Promise]

देहरादून, द्वितीय यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पवन गुरुंग और हेमा दानू को रजत पदक पर ही संतोष करना पड़ा। फाइनल में दोनों ही मुक्केबाज संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गए। राज्य के सात मुक्केबाजों का चयन नेशनल कैंप के लिए हो गया है।

रोहतक, हरियाणा में चैंपियनशिप के अंतिम दिन सभी आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। 56 किग्रा भारवर्ग में खेलते हुए स्पोर्टस कॉलेज देहरादून के छात्र पवन गुरुंग का सामना सर्विसेज के आकाश कुमार के साथ हुआ। पहला राउंड जीतने के बाद पवन को दूसरे व तीसरे राउंड में हार झेलनी पड़ी।

बालिका वर्ग के 57 किग्रा भारवर्ग में बागेश्वर की रहने वाली हेमा दानू को हरियाणा की शिवानी ने तीन राउंड तक चले मुकाबले में पराजित किया। दोनों मुक्केबाजों को रजत पदक पर ही संतोष करना पड़ा। इनके अलावा 69 किग्रा भारवर्ग में पिथौरागढ़ की नेहा कस्नयाल, 64 किग्रा भारवर्ग में काशीपुर की कविता और 91 किग्रा भारवर्ग में साई सेंटर काशीपुर के कपिल पोखरिया ने कांस्य पदक कब्जाया।

बॉक्सिंग कोच ललित कुंवर ने बताया कि एक अप्रैल से रोहतक में ही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिये नेशनल कैंप लगना है जिसमें उत्तराखंड से कुल सात मुक्केबाजों का चयन हुआ है। कैंप में पवन गुरुंग, कपिल पोखरिया, हेमा दानू, नेहा कस्नयाल, कविता के अलावा खटीमा की सपना बिष्ट और बागेश्वर की नीमा कोश्यारी को मौका मिला है।

Read More : एक अप्रैल से 10 करोड़ गरीब परिवारों को मिलेगा 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।