Home खेल शब्बीर ने बांग्लादेश की ओर से टी20 का 7वां सबसे बड़ा स्कोर

शब्बीर ने बांग्लादेश की ओर से टी20 का 7वां सबसे बड़ा स्कोर

35
0

[object Promise]

नई दिल्ली, बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने निदास ट्रॉफी (त्रिकोणीय टी20 सीरीज) के फाइनल में भारत के खिलाफ लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 50 गेंदों पर सात चौकों व चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इसी के दम पर बांग्लादेश 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाया। हालांकि उसे अंतिम गेंद पर हार झेलनी पड़ी।
शब्बीर ने बांग्लादेश की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का 7वां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 26 वर्षीय शब्बीर के 39 टी20 में 27.06 के औसत व 122.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 893 रन हो गए हैं। उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही शब्बीर के 11 टेस्ट में 481 और 51 वनडे में 1027 रन हैं।

तमीम इकबाल
कब : 13 मार्च 2016
कहां : धर्मशाला
विरुद्ध : ओमान
पारी का विवरण : नाबाद 103 रन, 63 गेंद, 10 चौके, 5 छक्के
नतीजा : बांग्लादेश डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 54 रन से जीता

तमीम इकबाल
कब : 10 दिसंबर 2012
कहां : ढाका
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 88 रन, 61 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 18 रन से जीता

शाकिब अल हसन
कब : 25 सितंबर 2012
कहां : पल्लेकेले
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 84 रन, 54 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 8 गेंद पहले 8 विकेट से जीता

तमीम इकबाल
कब : 9 मार्च 2016
कहां : धर्मशाला
विरुद्ध : नीदरलैंड्स
पारी का विवरण : नाबाद 83 रन, 58 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के
नतीजा : बांग्लादेश 8 रन से जीता

नजीमुद्दीन
कब : 2 सितंबर 2007
कहां : नैरोबी
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 81 रन, 50 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 30 रन से जीता

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।