Home वायरल खबर यहां चल रहीं अवैध ‘Baby Factory’ नाबालिग लड़कियां को बनाया जा रहा...

यहां चल रहीं अवैध ‘Baby Factory’ नाबालिग लड़कियां को बनाया जा रहा जबरन मां

47
0

[object Promise]

नई दिल्ली । आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है, अफ्रीकी देश नाइजीरिया में बच्चा पैदा करने की फैक्ट्रियां चल रही हैं। यहां ‘बेबी फार्मिंग’  नाम का गोरख धंधा जोरों से चल रहा है ।  नाबालिग मासूम बच्चों पर होनेवाले अत्याचार में पिछले कुछ वक्त में हर तरफ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसमें अफ्रीकी देश नाइजीरिया का नाम भी कुख्यात है। वहां ना सिर्फ बच्चों को अगवा किया जाता है बल्कि उनमें से लड़कियों को जबरन प्रेगनेंट करके उनके बच्चे बेचे जाते हैं और लड़कों से मजदूरी करवाई जाती है।

[object Promise]
Illegal business of Baby farming1

बच्चों पर जुल्म करनेवाली ऐसी जगहों को वहां बेबी फैक्ट्री कहा जाता है। वहां रखी गईं लड़कियों को जबरन गर्भवती कर पैदा होनेवाले बच्चों को जरूरतमंद लोगों को ऊंची कीमत में बेच दिया जाता है। नाइजीरिया से कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं। ऐसे अवैध कारोबार को बेबी फॉर्मिंग या हार्वेस्टिंग भी कहा जाता है।

[object Promise]
Illegal business of Baby farming1

यह टर्म ब्रिटेन राज के वक्त से प्रचलन में है। इसमें विकसित देशों के जरूरतमंद लोग किसी बच्चे को गोद ले लेते थे। लेकिन अब यह कारोबार श्गोरखधंधाश् बन चुका है। इसे चला रहे लोग काम या अच्छे भविष्य की तलाश में आए नाबालिग बच्चों को बंधक बना लेते हैं।

[object Promise]
baby-factory2_

उनमें से कुछ को बेच दिया जाता है, जिनसे कहीं मजदूरी, कहीं वेश्यावृत्ति करवाई जाती है। कई जगहों पर तो ऐसे बच्चों को किसी धार्मिक परंपरा के नाम पर मार तक दिया जाता है।काले कारोबार के जोर पकड़ने पर छोटी बच्चियों को जबरन गर्भवती किया जाने लगा।

[object Promise]
nigeria-baby-farming-सांकेतिक चित्रhh

उन बेचारी लड़कियों को तरह-तरह के लालच देकर उनसे उनका बच्चा ले लिया जाता है, जिसे आगे कहीं बेच दिया जाता है। नाइजीरिया में कई बार ऐसी बेबी फैक्ट्रीज पर छापे पड़ चुके हैं। हाल में भी एक बेबी फैक्ट्री और कुछ अनाथालयों से करीब 160 बच्चों को छुड़वाया गया था। इनमें 100 लड़कियां और 62 लड़के शामिल थे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।