Home वायरल खबर इस देश में 80 लाख रुपये कमाने वाला भी ‘गरीब’ माना जाता...

इस देश में 80 लाख रुपये कमाने वाला भी ‘गरीब’ माना जाता है

28
0

[object Promise]
भारत में किसे गरीब माना जाए, यह हमेशा विवादों का विषय रहा है. 2011 में योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि शहरों में जो व्यक्ति हर महीने 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये खर्च करता है वो गरीब नहीं माना जाएगा. यानी रोजाना 32 रुपये कमाने वाला व्यक्त‍ि गरीब नहीं माना जाएगा. वहीं दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां आप 80 लाख रुपये भी कमाते हैं तो आप गरीब की श्रेणी में आ जाएंगे.

[object Promise]

ये जगह है अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को. जी हां अमेरिका का आवासीय और शहरी विकास विभाग तो यही मानता है.

ये जगह है अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को. जी हां अमेरिका का आवासीय और शहरी विकास विभाग तो यही मानता है.
[object Promise]

ब्रूकिंग इंस्टि‍ट्यूट की वेबसाइट द हैमिल्टन प्रोजेक्ट के अनुसार अगर 4 लोगों के पर‍िवार की आमदनी $117,400 (£87,970) यानी लगभग 80 लाख से कम है तो वह गरीब की श्रेणी में आएगा ।

ब्रूकिंग इंस्टि‍ट्यूट की वेबसाइट द हैमिल्टन प्रोजेक्ट के अनुसार अगर 4 लोगों के पर‍िवार की आमदनी $117,400 (£87,970) यानी लगभग 80 लाख से कम है तो वह गरीब की श्रेणी में आएगा ।

वहीं आवासीय और शहरी विकास विभाग की रिपोर्ट के अनुसार $73,300 (£54,900) यान‍ी लगभग 50 लाख से कम वेतन पाने वाले परिवारों को काफी गरीब की श्रेणी में रखा जा सकता है.

[object Promise]

इस रिपोर्ट के अनुसार सैन फ्रांसिस्को, सैन माटियो और उसके आस-पास रहने वाला चार सदस्यों का परिवार अगर 80 लाख रुपए कमाता है तो वो ‘कम वेतन’ पाने वाला परिवार यानी गरीब माना जाएगा.
[object Promise]

सबसे चौंकाने वाली बात है कि अगर सैन फ्रांसिस्को की तुलना अमेरिका के बाकी शहरों से करें तो उन शहरों के लगभग दो-तिहाई परिवारों की कमाई सैन फ्रांसिस्को के 80 लाख रुपए कमाने वाले ‘ग़रीब परिवार’ से कम है. अमेरि‍का में चार सदस्यों के परिवार की औसत कमाई करीब 62 लाख रुपए है. वहीं, इससे ज्यादा सदस्यों वाले परिवारों की औसत कमाई करीब 41 लाख रुपये है.

सबसे चौंकाने वाली बात है कि अगर सैन फ्रांसिस्को की तुलना अमेरिका के बाकी शहरों से करें तो उन शहरों के लगभग दो-तिहाई परिवारों की कमाई सैन फ्रांसिस्को के 80 लाख रुपए कमाने वाले ‘ग़रीब परिवार’ से कम है. अमेरि‍का में चार सदस्यों के परिवार की औसत कमाई करीब 62 लाख रुपए है. वहीं, इससे ज्यादा सदस्यों वाले परिवारों की औसत कमाई करीब 41 लाख रुपये है.

[object Promise]

अमेरिका में गरीबी रेखा कि बात करें तो 4 लोगों के पर‍िवार के लिए वह $25,100 (£18,800) यानी करीब 17 लाख रुपए है. 32.6 करोड़ की आबादी वाले अमरीका में चार करोड़ से ज्यादा लोग ग़रीबी रेखा से नीचे हैं.

अमेरिका में गरीबी रेखा कि बात करें तो 4 लोगों के पर‍िवार के लिए वह $25,100 (£18,800) यानी करीब 17 लाख रुपए है. 32.6 करोड़ की आबादी वाले अमरीका में चार करोड़ से ज्यादा लोग ग़रीबी रेखा से नीचे हैं.
[object Promise]

सैन फ्रांसिस्को में गरीबी रेखा के ऊपर होने की वजह ये है कि यह अमेरिका का सबसे विकसित और महंगे शहरों में शामिल है. कई बड़ी इंडस्ट्री होने और सालभर मौसम सुहाना होने की वजह से यहां रिएल एस्टेट काफी महंगा है. यही वजह है कि यह अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगों का ठिकाना बन चुका है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सैन फ्रांसिस्को में सबसे कम कमाई करने वाला किसान और चाइल्ड केयर वर्कर्स शामिल हैं. यहां किसान औसतन करीब 13 लाख रुपए कमाता है, वहीं बच्चों की देख-रेख करने वालों की औसतन कमाई करीब 15 लाख रुपए होती है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सैन फ्रांसिस्को में सबसे कम कमाई करने वाला किसान और चाइल्ड केयर वर्कर्स शामिल हैं. यहां किसान औसतन करीब 13 लाख रुपए कमाता है, वहीं बच्चों की देख-रेख करने वालों की औसतन कमाई करीब 15 लाख रुपए होती है.

[object Promise]
वहीं सैन फ्रांसिस्को में रहने के लिए देश के औसत खर्च के मुक़ाबले 25 प्रतिशत अधिक खर्च करना पड़ता है. बाकी राज्यों के मुकाबले यह घर का किराया 4 गुणा तक ज्यादा होता है. ओहियो में जहां 2 बीएचके का हर महीने का किराया $845 (£632) यानी 58 हजार के करीब होता है तो यहां $3,121 (£2,340) यानी 2 लाख रुपये से शुरू होता है. ऐसे में यहां रहने के लिए लोगों का ज्यादा खर्च करना पड़ता है. यही वजह है कि सैलरी ज्यादा होने के बावजूद लोग गरीब की श्रेणी में आ जाते हैं.

वहीं सैन फ्रांसिस्को में रहने के लिए देश के औसत खर्च के मुक़ाबले 25 प्रतिशत अधिक खर्च करना पड़ता है. बाकी राज्यों के मुकाबले यह घर का किराया 4 गुणा तक ज्यादा होता है. ओहियो में जहां 2 बीएचके का हर महीने का किराया $845 (£632) यानी 58 हजार के करीब होता है तो यहां $3,121 (£2,340) यानी 2 लाख रुपये से शुरू होता है. ऐसे में यहां रहने के लिए लोगों का ज्यादा खर्च करना पड़ता है. यही वजह है कि सैलरी ज्यादा होने के बावजूद लोग गरीब की श्रेणी में आ जाते हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।