Home वायरल खबर रिश्ते में प्यार को बरकरार रखने के लिए कमरे को दें रोमांटिक...

रिश्ते में प्यार को बरकरार रखने के लिए कमरे को दें रोमांटिक लुक

44
0

[object Promise]

बेडरूम एक ऐसी जगह होती है जहां व्यक्ति अपनी पूरे दिन की थकान को दूर करता है। इसको स्पेशल रूम भी कहा जा सकता है। यहां पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते है।

[object Promise]
Room-Look-Romantic

इस रूम यानि बेडरूम में उनके प्यार,लड़ाई, झगडा जैसी खट्टी-मीठी यादों को सहेज कर रख जाता है। अपने रिश्ते में गर्माहट को बरकार रखने के लिए बेडरूम का सही तरह से डैकोरेट होना बेहद जरूरी होता है।

आज हम आपको बेडरूम सजाने के कुछ आइडियास बताएंगे। अगर आप भी अपने बेडरूम को रोमांटिक तरीके से सजाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

1. इस तरह से सजा बेडरूम आपके पार्टनर को बेहद प्यारा लगेगा। अगर कभी आपका पार्टनर आप से नराज हो जाए तो इस तरह से बेडरूम की डैकोरेशन करके उसको खुश कर सकते हैं।

[object Promise]
Room-Look-Romantic

2. बेडरूम से मैचिंग बेडशीट बिछाएं। इस तरह से सजाया रूम भी देखने में अच्छा लगता है।

3. अगर आपके पार्टनर को सिंपल डैकोरेशन पसंद है तो सारे बेडरूम को सफेद रंग से सजाएं। इसके साथ आप लाइट्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

4. बेडरूम को लाइट्स के साथ सजाना अच्छा ऑप्शन है।

[object Promise]
Room-Look-Romantic

5. बेबी पिंक कलर से सजा बेडरूम बेहद प्यारा लगता है। इस तरह के रंगों से व्यक्ति खुशी और उत्साह से भरा रहता है।

6. रेड कलर तो हर किसी को अच्छा लगता है। रेड कलर से बेडरूम सजाना भी एक अच्छा आइडिया है।

7. सिंपल और एलीगेंट तरीके से कमरा सजाने के लिए इस तरह की डैकोरेशन करें।

8. इस तरह के अलग- अलग तरीकों से भी आप अपने बेडरूम को सजा सकते हैं।

Read More : इस देश में दो बीवियां रखने वाले को मिलता है इनाम

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।