Home वायरल खबर स्कूल में नौकरी के लिए 6 हजार से अधिक अपराधियों ने किया...

स्कूल में नौकरी के लिए 6 हजार से अधिक अपराधियों ने किया आवेदन चोर, ड्रग डीलर्स हैं शामिल

52
0

[object Promise]

इंग्लैंड के स्कूलों में छह हजार से अधिक अपराधियों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है। इनमें चोर, ड्रग डीलर्स, रेप और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर अपराधी शामिल हैं।

इन छह हजार क्रिमिनल बैकग्राउंड से आने वाले टीचरों में ज्यादातर पर गंभीर अपराध में शामिल होने का आरोप है। वहीं, कईयों पर बच्चों के साथ काम करने पर भी रोक लगी हुई है।

इन अपराधियों में 200 चोर, 1000 दुकान से चोरी करने वाले, 25 ड्रग डीलर्स आदि के जुर्म में दोषी हैं। वहीं, कुछ ब्लैकमेलर्स भी इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों में शामिल हैं। बता दें कि इन अपराधियों ने पिछले 18 महीनों में स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन किया है।

स्कूलों में टीचर के लिए अपराधियों के आवेदन करने की संख्या इस साल बढ़ी है। साल 2013 में यह संख्या 1500 थी। सूचना अधिनियम की स्वतंत्रता के कानून के तहत जारी हुए इन आंकड़ों पर कई लोगों ने अफसोस भी जताया है। हालांकि, इन आंकड़ों में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि क्या इन अपराधियों को नौकरी के लिए रखा गया या नहीं।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।