Home राष्ट्रीय खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर किया 17 बाइक की चोरी...

खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर किया 17 बाइक की चोरी फिर क्या हुआ देखिए पूरी खबर

57
0

[object Promise]

हरिश साहू की रिपोर्ट

धमतरी । ग्रामीण वेशभूषा में साप्ताहिक बाजार में निगरानी रखकर मोटरसाइकिल चोर को धर दबोचा है।️ मास्टर चाबी से साप्ताहिक हाट बाजार में खड़ी मोटरसाइकिल को आरोपी चोरी करता था।️ थाना बोराई में पंजीबद्ध मोटरसाइकिल चोरी के दो प्रकरण सहित कुल 17 मोटरसाइकिल आरोपी से बरामद किया गया है।️ मोटरसाइकिल को चोरी कर वनांचल क्षेत्रों में बेचने के लिए छुपाकर रखता था।️ आरोपी से विभिन्न कंपनियों के 17 नग मोटरसाइकिल की कीमत करीबन ₹315000/- बरामद की गई है।️ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना बोराई पुलिस की बड़ी कार्यवाही है।

उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम बिरसिंह पटेल पिता मन्नु राम पटेल निवासी ग्राम अड़ेगा ठाकुरपारा थाना केशकाल जिला कोंडागांव बताया। मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़े जाने पर वह अपनी मोटरसाइकिल है कह कर पुलिस स्टाफ को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया किंतु मौके पर की गई पूछताछ में संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया व मौके पर मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं दिखा सका।

उक्त संदेही व्यक्ति से बारीकी से पूछताछ किया गया तथा तलाशी लेने पर उसके पास 7-8 मास्टर चाबी, एक लोहे का पाना एवं मोबाइल मिला। मोबाइल चेक करने पर उसमें विभिन्न कंपनियों के कई मोटरसाइकिलों की फोटो होने से थाना बोरई अंतर्गत चोरी के मोटरसाइकिल की फोटो से मिलान किया गया, जिसमें से दो मोटरसाइकिल का मिलान हुआ। तब संदेही बिरसिंह पटेल से बारीकी से सघन पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार करते हुए अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि बोराई एवं आसपास के साप्ताहिक बाजारों में घूम-घूमकर मास्टर चाबी से विभिन्न मॉडलों की कई मोटरसाइकिल को चोरी कर बिक्री करने हेतु अपने पास छुपा कर रखा है।

जिसकी निशानदेही पर उसके द्वारा चोरी कर छिपाकर रखे गए कुल 17 मोटरसाइकिल कीमती करीबन ₹3,15,000/- को बरामद किया गया। जिसमें से दो मोटरसाइकिल थाना बोराई में पंजीबद्ध चोरी के मामले से संबंधित होने पर प्रकरण में जप्त किया गया। शेष 15 मोटरसाइकिलों को धारा 41(1+4)दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी बिरसिंह पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी से बरामद विभिन्न कंपनियों के अन्य मोटरसाइकिल के स्वामियों की तलाश की जा रही है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।