Home State news ग्रामीणों को विविपैट मशीन की दी गयी जानकारी

ग्रामीणों को विविपैट मशीन की दी गयी जानकारी

48
0

[object Promise]

रिपोर्ट विवेक चौबे

कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया गांव में रविवार को मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह के संचालक- प्रमोद सिंह ने लोकसभा चुनाव में नये वोटिंग मशीन के बारे में मतदाताओं को जानकारी दि । उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि अब पहले वाली बात नहीं रही कि वोट गड़बड़ हो जाएगा ।अब आप सब मशीन का बटन दबा कर इसमें देख भी सकते हैं कि आप जिस पार्टी को वोट दिए,उसमें वोट पड़ा कि नहीं। इस बार से लोग संतुष्ट भी हो जाऐंगे ताकि यह न लगे कि हम जिस पार्टी को वोट दिया वो सही है या गलत।
वहीं लोगों को यह भी कहा गया कि आप अपना मत जरूर दें।

यह हम सबों का अधिकार है।हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं और स्वतंत्र हैं। हम सब मिल कर एक संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र के उम्मीदवार चुनने का अधिकार है और अपने मत का प्रयोग जरूर करें। मौके पर- उस्सीन्दर पासवान,विकास सिंह,निरज सिंह,शंभू राजवंशी,अनहिया देवी,मनमतिया देवी,धर्मेन्द्र चौधरी,योगेन्द्र पासवान,राजेश्वर राजवंशी,शोनी देवी,विन्दा देवी,रीता देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थितथे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।