Home State news आदर्श सामूहिक विवाह आयोजित,12 जोड़े बंधे विवाह के बंधन में

आदर्श सामूहिक विवाह आयोजित,12 जोड़े बंधे विवाह के बंधन में

45
0

[object Promise]

रिपोर्ट । मनोज कुमार साकत

पीथमपुर । छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश पनिका समाज के आदर्श सामूहिक विवाह बिलासपुर जिला के पेन्ड्रा कि छेत्र के सोनकुंड मे 12 जोडे हुए एक दूजे के और शादी के पवित्र बंधन मे बँधे , विवाह संपन्न होने के पहले पनिका समाज के पदाधिकारियों ने समान जुटा लिया. आदर्श सामूहिक विवाह सोनकुंड मे १२ जोडे परिणय सूत्र मे बंधे.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे छेतरी विधायक छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे और रायपुर से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डां चरण दास महंत जी की प्रति निध्व डी.डी.महंत देवधर महंत और सुमीत दास महंत प्रदेश अध्यक्ष पनिका समाज युवा मंच प्रकाश दास महंत प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच के पूरी टीम युवा मंच की बनी रही .

उन्होंने सभी जोडे को विवाह संपन्न होने पश्चात सुखमय वैवाहिक जीवन व्यथित करने अपना आशीर्वाद प्रदान किया. बारात के लिये दूल्हे को ३ किलो मीटर धूम धाम से घुमाया और बारतीया के साथ बैड बाजा मे नाचते गते निकले बारात के लिए पनिका समाज ने दिया गया दहेज प्रथा आलमारी ड्रेसिंगटेबल थाली लोटा 4 सेट बर्तन ट्राली बैग दूल्हा दूल्हान का सम्पूर्ण परिधान 5 सेट वधू को जेवर सिंगार पेटी भी दहेज दिये .

और आवश्यक सामग्री अपने हाथों से सभी जोडो का का वितरण किया इस मौके पर रायपुर की टीम अपने हाथों से सभी दूल्हान को एक एक साडी सप्रमेह भेट किये और जिसमें कोर कमेटी के सदस्यों भी उपस्थित रहे पनिका समाज के अध्यक्ष श्री जिया लाल सोनवानी जी और पनिका समाज के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के प्रमुख सदस्य. मरवाही ब्लाक के कोर कमेटी जिया लाल सोनवानी, घनश्याम काशी पुरी, भजन मोर्चे, लाल जी नारायण केवरा और पेन्ड्रा ब्लाक के चन्द्रभान सिंह मलैया ब्लाक अध्यक्ष अशोक काशीपुरी उपाध्यक्ष टीका दास मलैया अशोक काशीपुरी बेन्दरचुआ रविशंकर और सहयोगी मंच नंद लाल गनपत जाता जो कि अपने नजदीकी गांव से क्रय करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहा पर अन्य समाज के सदस्य भी आदर्श सामूहिक विवाह देखने के लिये आपना समय देकर खुशी की नजर दिखाई दे रहे थे और माध्यम भोजन का भी व्यवस्था बनाई गई थी और लगातार तीन दिन से सोनकुड मे सामूहिक विवाह किया गया और मनोज कुमार साकत ग्राम पीथमपुर का कहना है कि अगले वर्ष की भाँति ईस वर्ष बहुत दूर दूर से आये हुए पनिका समाज के आदर्श सामूहिक विवाह मे शामिल हुए

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।