Home State news एसएसपी के पास आय से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति ...

एसएसपी के पास आय से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली ,जानिये क्या है पूरा मामला !

48
0

[object Promise]

पटना. बिहार में मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार को स्पेशल विजिलेंस ने विवेक कुमार के यहां छापेकारी कर कई करोड़ के अवैध संपत्ति का पता लगाया था. सूत्रों के अनुसार अब तक की छानबीन में आय से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी मिल रही है.

दस्तावेज, बैंक एकाउंट, गहने आदि के मूल्यांकन में लगी है. बता दें कि वे आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी हैं. एसएसपी विवेक कुमार इसके पहले भागलपुर, सीतामढ़ी और सीवान में भी एसपी रह चुके हैं. जानकार बता रहे हैं कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट के जांच अधिकारी की टीम पिछले कई हफ्तों से विवेक कुमार को खंगालने में लगी थी. उल्लेखनीय है कि विवेक कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे हरियाणा के रहने वाले हैं.

सूत्रों के मुताबिक विवेक कुमार की पत्नी के अलावा उनके ससुराल पक्ष के लोगों के नाम पर मोटी रकम बैंकों में फिक्स डिपोजिट की गई है. सौ के करीब एफडी में करोड़ से ज्यादा की रकम है. पत्नी के नाम 21 लाख की एफडी है जो ससुराल पक्ष द्वारा दिया गया है. जांच में ससुराल पक्ष के साथ काफी लेनदेन के साक्ष्य भी मिले हैं. ससुराल पक्ष के पास जो संपत्ति मिली है वह उनकी कमाई से काफी ज्यादा है.

क्या है पूरा मामला

एसवीयू ने विवेक कुमार व उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को छापेमारी की. आमदनी से 300 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति को एफआईआर का आधार बनाया गया है. वह भी तब जब एसएसपी के कुल खर्च को शून्य माना गया. एफआईआर में एसएसपी के ससुराल पक्ष को भी नामजद किया गया है. सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब तलाशी की कार्रवाई शुरू की गई. मुजफ्फरपुर के सरकारी आवास के अलावा सहारनपुर स्थित इनके घर और मुजफ्फरनगर की ससुराल में एक साथ तलाशी ली गई. इसके लिए एसवीयू की टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया है.

एसएसपी के साथ उनकी पत्नी, सास, ससुर व साला की सिर्फ चल संपत्ति को देखा जाए तो आय से दो सौ प्रतिशत अधिक संपत्ति का मामला बनता है.पुराने नोट तलाशी के दौरान एसएसपी के सरकारी आवास से 40 हजार के पुराने नोट मिले. इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. नियम के तहत इतनी मात्र में पुराने नोट नहीं रखे जा सकते. माना जा रहा है कि इसको लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके अलावा चल-अचल संपत्ति से जुड़े कई कागजात मिलने की बात है. सोना भी मिला है, हालांकि इसकी मात्र को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है.

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।