Home रोजगार NEET MDS परीक्षा हुई पोस्टपोन

NEET MDS परीक्षा हुई पोस्टपोन

41
0

रोजगार: पीजी मेडिकल एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET MDS को पोस्टपोन कर दिया गया है. नीट एमडीएस का संचालन करने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने इस संबंध में जानकारी दी है. 
ये परीक्षा पहले 8 जनवरी 2023 को होने वाली थी. अब NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड किए गए नोटिस के अनुसार, नीट एमडीएस 2023 का आयोजन 01 मार्च को किया जाएगा.
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बताया कि 07 नवंबर 2022 को DCI की एग्जीक्यूटिव कमेटी की एक बैठक में ये फैसला लिया गया है. ये तारीख बदलने के पीछे का कारण क्या है? इस बारे में डीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है.

NEET MDS 2023 फॉर्म कब आएगा?

एनबीईएमएस ने natboard.edu.in पर अपलोड की गई नोटिस में बताया है कि नीट एमडीएस एग्जाम 2023 के लिए इनफॉर्मेशन बुलेटिन और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जल्द NBEMS की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इस संबंध में औपचारिक नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें.

FMGE Exam भी पोस्टपोन:

नीट एमडीएस के साथ-साथ एनबीई ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) को भी स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम टलने का कारण है दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव. Delhi MCD इलेक्शन 04 दिसंबर 2022 को होने वाले हैं. इसलिए एफएमजीई एग्जाम 2022 की तारीख बदलकर 20 जनवरी 2023 कर दी गई है.
परीक्षा का समय वही रहेगा जो इनफॉर्मेशन बुलेटिन में बताया गया है. NBEMS ने लेटेस्ट नोटिस में कहा है कि एफएमजीई एग्जाम डेट बदलने के बाद अब कैंडिडेट्स अपने डॉक्यूमेंट्स की गड़बड़ियां 15 दिसंबर 2022 तक सुधार सकते हैं. जो कैंडिडेट इस तारीख तक भी सुधार नहीं कर पाएंगे, उनकी लिस्ट एनबीईएमएस अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. ऐसे लोगों को एक आखिरी मौका 24 से 30 दिसंबर 2022 तक दिया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए आप 10 जनवरी 2023 से FMGE Demo Test दे सकेंगे. एग्जाम के एडमिट कार्ड अब 13 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे. जबकि रिजल्ट की घोषणा 10 फरवरी 2023 को होगी. बोर्ड ने बताया है कि बाकी सभी जानकारी और गाइडलाइन वैसी ही रहेगी जैसी पहले इनफॉर्मेशन बुलेटिन में बताई गई थी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।