Home Tech खबरें स्लो इंटरनेट से परेशान, अब अपने मोबाइल को ही बनाओ राउटर

स्लो इंटरनेट से परेशान, अब अपने मोबाइल को ही बनाओ राउटर

30
0

 

डेस्क। फ़ास्ट इंटरनेट आज के समय की जरूरत बन चुका है। कई ऐसे टास्क है जो बिना फ़ास्ट इंटरनेट के पूरे नहीं किये जा सकते। आज के समय मे केवल इंटरनेट होना काफी नही बल्कि फास्ट इंटरनेट (Fast Internet) की जरूरत होती है।  अगर आप भी इंटरनेट की कम स्पीड से परेशान हैं, तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप स्लो इंटरनेट की समस्या से निजाद पा सकेंगे। इस समय का हल आपके समार्टफोन में ही छुपा हुआ है। क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन को भी राउटर बना सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन के जरिए ही तेज इंटरनेट का एक्सपीरिएंस ले पाएंगे। बता दें कि यूजर्स ब्लूटूथ टेथरिंग या यूएसबी टेथरिंग का भी इस्तेमाल करते हैं। पर हम आपको वायरलेस आपका खुद का राउटर बनाना बताएंगे। 

जानिए तरीका

बता दें कि स्मार्टफोन को राउटर की तरह इस्तेमाल करने के लिए फोन में ही इन-बिल्ट फीचर मौजूद रहता है। हालांकि लोग इसे परिचित नहीं होते। एंड्रायड यूजर्स आसानी से अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई नेटवर्क बना कर राऊटर का आनंद उठा सकते हैं। नेटवर्क बनाने से पहले मोबाइल इंटरनेट का ऑन होना बेहद जरूरी होता है।

स्टेप वाइज जानिए पूरा प्रोसेस

सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन की सेटिंग ओपेन करने के बाद> Network & internet > Hotspot & tethering के ऑप्शन पर जाएं।

इसके बाद Portable hotspot के विकल्प को चुनें।

On पर टैप करें और मैसेज को कंफर्म कर दें। 

Configure hotspot पर जाकर नेटवर्क का नाम (SSID) सेट कर दें। अब यहां आप कोई भी नाम अपनी पसंद का लिख सकते हैं।

इसके बाद सिक्योरिटी लेवल को चुनें – इनमें WPA2 PSK सिक्युरिटी को ही सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है। 

अब एक नया पासवर्ड सेट करें।

अब Save पर टैप करें।

एप्पल यूजर्स क्या करें

आईफोन और आईपैड यूजर्स भी मोबाइल हॉटस्पॉट फीचर का इस्तेमाल करके फोन को राउटर में बदल सकते हैं। 

सबसे फोन की सेटिंग्स ओपेन कर लें। 

अब Personal Hotspot पर जाएं।

फिर Allow Others to Join को इनेबल कर दें। 

इसके बाद Bluetooth is Off का मैसेज दिखेगा। यहां अपने मुताबिक Turn on Bluetooth या Wi-Fi and USB Only के ऑप्शन में से सेलेक्ट कर लें।

अब Wifi Password पर जाकर नया पासवर्ड क्रिएट करें।

सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका आईफोन वायरलेस हॉटस्पॉट (एक मोबाइल राउटर) में बदल जाएगा।

अब आसानी से आप कोई भी डिवाइस स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं। यकीन मानिए ये आपको अच्छी कनेक्टिविटी देगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।