Home Tech खबरें Apple का ये फ़ोन क्या कर रहा सैमसंग को कॉपी?

Apple का ये फ़ोन क्या कर रहा सैमसंग को कॉपी?

28
0

डेस्क। Foldable फ़ोन का एक जमाना बीत चुका है तो वहीं दूसरी ओर मोबाइल निर्माता कंपनियां इस फ़ोन्स को वापस से क्लासी लुक के साथ मार्किट में उतारने की तैयारी में लगी हुई हैं। अब Apple ने भी कथित तौर पर Foldable iPhone या iPad के लिए एक नए प्रकार के डिस्प्ले पर काम करना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबित यह Samsung Galaxy Z Fold 3 के जैसा होगा। The Elec की रिपोर्ट के अनुसार, OLED पैनल पर काम शुरू हो गया है। 

साथ ही Kuo के हवाले से Macrumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल iPhone का स्क्रीन साइज 7.5 से 8-इंच के बीच हो सकता है। 

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो Apple स्पष्ट रूप से सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड मोबाइल की बनावट और स्पेसिफिकेशन को अपना रहा है।

एप्पल एक लक्सरी ब्रांड्स की गिनती में आता है। एप्पल के फोल्डेबल फ़ोन बनाने के बाद ही कई और फ़ोन कंपनियां भी इस पैटर्न को अपना सकतीं हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।