Home राष्ट्रीय Whatsapp ने शुरू की बीटा एंड्रायड एप यूजर्स के लिए ‘फिंगरप्रिंट लॉक’...

Whatsapp ने शुरू की बीटा एंड्रायड एप यूजर्स के लिए ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ सुविधा

59
0

[object Promise]

आईओएस बीटा यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर को शुरू करने के तीन महीनों बाद वाट्स एप ने अब इसी प्रकार का फीचर एंड्रायड बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है, जिसे ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ नाम दिया गया है।

वाट्सएप अपडेट्स की खबर रखने वाली फैन वेबसाइट डब्लूएबीटाइंफोन की मंगलवार की रिपोर्ट में कहा गया कि जब इस फीचर को सक्रिय किया जाता  है, तो यूजर्स को वाट्स एप खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का  प्रयोग करना होगा। हालांकि यूजर्स वाट्स एप पर आए कॉल का उसके लॉक रहने के दौरान भी जवाब दे सकते हैं।

अगर आप इस फीचर को सक्षम करना चाहते हैं तो ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘एकाउंट’ में जाना होगा, फिर ‘प्राइवेसी सेक्शन’ में ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ मिलेगा। लेकिन इससे पहले आपको अपने वाट्स एप वर्शन को 2.19.221 एंड्रायड बीटा पर अपडेट करना होगा।

रिपोर्ट में कहा गया, “पिछले अपडेट में भी यह फीचर मिल सकता है। लेकिन वाट्स एप सामान्यत: हाल के अपडेट में बग हो सकते हैं। इसलिए आपको 2.19.221 वर्शन से अपडेट करना चाहिए।”

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।