Home politics यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को इस देश से पूरी कराई जाएगी...

यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को इस देश से पूरी कराई जाएगी पढ़ाई

36
0

डेस्क। रूस-यूक्रेन के बीच इस साल फरवरी के अंत में युद्ध की शुरुआत हुई थी। इस युद्ध के शुरू होने के बाद वहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को काफी नुकसान भी हुआ। वहीं, इन स्टूडेंट्स को अपने-अपने देश लौटना पड़ा। जिसमें हजारों की संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स भी थे, जो Ukraine में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए थे।
आपको बता दें कि यूक्रेन से लौटने के बाद से ही Indian Students का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है, क्योंकि यह छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं अब यहां उम्मीद की एक किरण भी नजर आने लगी जिससे ऐसा लगने लगा है कि स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई आराम से पूरी कर पाएंगे।
इस युद्ध प्रभावित यूक्रेन से लौटने वाले भारतीय स्टूडेंट्स में से 2000 को एक बार फिर से पढ़ाई पूरा करने का मौका दिया जाना है। साथ ही इन सभी स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए उज्बेकिस्तान की यूनिवर्सिटीज में ट्रांसफर भी किया जाएगा। भारत में Uzbekistan के राजदूत दिलशोद अखातोव ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में यह बात कही है। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर कुछ स्टूडेंट्स को ‘प्रोविजनल एडमिशन लेटर’ भी भेंट किया । 
इसके अलावा अपनी पढ़ाई छोड़कर आए मेडिकल स्टूडेंट्स को अगर उज्बेकिस्तान भेजा जाता है, तो ये उनके लिए एक बड़ी राहत देने वाली खबर साबित होगी। इसके पीछे की वजह ये है कि उन्हें भारतीय मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन देने का प्रावधान नहीं मौजुद है। जिस वजह से उनके पास यूक्रेन लौटने का विकल्प ही बचा हुआ था इसके साथ ही, वे फिर से किसी दूसरे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ही ले सकते थे जहां पर उन्हें नए सिरे से पढ़ाई करनी पड़ती। साथ ही अगर वे एक बार फिर से पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं, तो उनके पास उज्बेकिस्तान जाने का मौका भी होगा।
जानिए राजदूत ने क्या कहा?
उज्बेकिस्तान के राजदूत Dilshod Akhatov ने एक बयान में कहा, यूक्रेन में स्टडी करने वाले कुछ भारतीय छात्र-छात्राओं को उज्बेकिस्तान के इंस्टीट्यूट्स में ट्रांसफर करने की संभावनाओं की जांच करने के लिहाज से हमारे पास भारतीय भागीदारों से कुछ अनुरोध और प्रस्ताव आए थे पर उन्होंने कहा कि ये मांग बहुत अधिक थी और यह भी कहा कि उज्बेकिस्तान का लक्ष्य एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिक्षा केंद्र के रूप में उभरना है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।