Home राष्ट्रीय फाइनल मुकाबले में बैगांव ने चेतरा को हराया

फाइनल मुकाबले में बैगांव ने चेतरा को हराया

54
0

[object Promise]
असोहा/उन्नाव।
 क्षेत्र के बैगाव स्थिति बाबा बरिक देव स्टेडियम में पिछले बाईस दिनों से चल रहे  जी पी एल
  क्रिकेट ट्रनामेंट के फाइनल मैच मे बैगाव की टीम ने  चेत्तरा टीम को 54 रन से  हरा कर टूर्नामेंट जीत लिया ।
 टूर्नामेंट में क्षेत्र की अतरसई,मंगतखेड़ा, तूरी,पुरवा, महरामउ, कतांव, तारा गढ़ी, लंगर पुर, कूदिका पुर, तोरा
  सहित कुल 16 टीमों ने भाग लिया ।
    फाइनल मैच में चेत्तरा ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
बैगाव ने सोलह ओवर में आठ विकेट खोकर 161 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
वहीं बैगाव की तरफ से रोहित के  101 रन की बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीं चेतरा टीम से कप्तान शेखर श्रीवास्तव के  धुआधार 20 गेंदों में 20 रनो की  बदौलत टीम का स्कोर 60 रन ही हुआ था।
अंत मे चेत्तरा की तरफ से लवकुश ने मैच संभालने की भरपूर कोशिश की और24 रन बनाकर आउट हो गया।
 बैगाव की टीम की तरफ से अमित ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके।
[object Promise]
वहीं मै न आफ डी सीरीज बैगाव के आलोक रहे जो पूरे टूर्नामेंट में 24 विकेट लिए। और वही दो अर्ध शतक भी लगाए।
आयोजक अतुल सिंह, सचिन गुप्ता, अमित विमल, राजू मास्टर, धर्मेंद्र यादव पप्पू गोड, रामबाबू, राजेश, सारूफ, मोईन खान, रजनेश वर्मा आदि ने मैच में आए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उदयराज यादव के सुपुत्र आशीष यादव, ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष राजकुमार रावत, बिछिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रसाद यादव द्वारा विजेता टीम को  11000 रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को  ट्राफी तथा 5100/वहीं मंगतखेड़ा बाजार मालिक विमलेश सिंह ने विजेता टीम को 1100 /तथा उप विजेता टीम को 500 रुपए दिये।
बैगाव के प्रधान अशोक सिंह ने शतक लगाने वाले खिलाड़ी को 1001/ रुपये देकर हौसला अफजाई की।
बैगाव के समाज सेवी बबलू गुप्ता ने मुख्य अतिथि आसिष यादव, राजकुमार, रामप्रसाद, सर्वेश सोनकर सहित पत्रकारो तथा अम्पायर सुजीत विमल, सुमेर सिंह तथा वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं टीम के सरंक्षक पूर्व प्रधान अनिल चौधरी, श्याम दददू, राजेश मास्टर, दयाराम विमल, अलोपी सेठ,गंगा विशुन, बबलू गुप्ता ने आये हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पंकज त्रिवेदी, विकास अवस्थी, उमानाथ,छोटन सिंह, द्विवेदी,रेशू त्रिपाठी, नरेश त्रिवेदी, बरगदी साहू सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।