अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा स्थित मोहम्मदी मस्जिद में 15 दिन पहले मौलाना मोहम्मद माहिर की तीन अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर मौलाना की हत्या कर दी थी। मोहम्मदी मस्जिद में 15 दिन पहले हुई मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या का अजमेर पुलिस ने बेहद चैंकाने वाला खुलासा किया।
मीडिया खबरों के अनुसार ये घटना राजस्थान के अजमेर जिले के थाना रामगंज क्षेत्र के दौराई गाँव के मोहल्ला कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद की है। पुलिस को छानबीन में मौलाना माहिर का मोबाइल मिला है, साथ ही वो रस्सी भी बरामद हुई है जिससे उसका गला घोंटा गया। बताया जा रहा है कि मदरसे के एक छात्र का माहिर ने यौन उत्पीड़न किया था। जब छात्र ने उसे धमकी दी कि वो सबको सबकुछ बता देगा तो माहिर ने उसे पैसों का लालच देकर चुप करा दिया। इसके बाद भी उसकी हरकतें खत्म नहीं हुईं। वो लगातार यौन उत्पीड़न करता रहा। 26 अप्रैल की रात को सभी ने एक राय होकर मौलाना को मौत के घाट उतार दिया। ऐसे में अन्य छात्रों ने प्लान बनाकर एक दिन उसे बेहोश किया, फिर उसे डंडे से पीटा और रस्सी से उसका गला घोंट दिया। माहिर घटना के दो दिन पहले ही अपने गाँव से आया था। मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे 26 अप्रैल को मेडिकल की दुकान से नींद की गोलियां लेकर आए और बूंदी के रायते में नींद की गोली पीसकर मिला दी।
रात को मौलाना माहिर मस्जिद में स्थित कमरे में सो गए तो वह बच्चे मस्जिद के पीछे गली में पड़े कबाड़ से डंडा लेकर आए और कमरे में सो रहे मौलाना माहिर के सिर पर वार कर दिया और रस्सी से मौलाना के गले में फंदा लगा उसे मौत के घाट उतार दिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि मौलाना की अश्लील हरकतों से परेशान होकर बच्चों ने मौलाना को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी। मौलाना की हत्या करने के बाद बच्चों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई और कहा कि तीन अज्ञात नकाबपोश युवक रात को आए और मौलाना की हत्या करके फरार हो गए। साथ में हमको धमकी देकर गए कि किसी को कुछ बताया तो तुम्हें भी मार देंगे।
आजाद नगर खानपुरा की मोहम्मदी मस्जिद के मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या मस्जिद में रहने वाले बच्चों ने ही की थी। इस मामले में पुलिस ने छह 6 नाबालिक बालकों को निरुद्ध किया है। साथ ही पुलिस ने बच्चों की निशानदेही पर मौलाना का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद की है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।