Home उत्तर प्रदेश धरती माता का शोषण वहां तक करिए जहां तक चल जाए :...

धरती माता का शोषण वहां तक करिए जहां तक चल जाए : मोहन सिंह (काका)

2
0
धरती माता का शोषण वहां तक करिए जहां तक चल जाए : मोहन सिंह (काका)
धरती माता का शोषण वहां तक करिए जहां तक चल जाए : मोहन सिंह (काका)

दिनेश साहू
ब्यूरो, उन्नाव
तिलहन एवं दलहन की खेती के प्रति किसानों में जागरूकता उत्पन्न करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय परिसर पुरवा में नेशनल मिशन ऑन एडिविल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय तिलहन (खरीफ) मेला का आयोजन किया गया।मौजूद किसानों को पराली प्रबंधन सहित सरकार द्वारा संचालित कृषि विभाग की तमाम जानकारियां दी गई।वहीं बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुरवा विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह (काका) ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला की मौजूदगी में करीब दो दर्जन किसानों को सरसों की मिनीकिट वितरित किया। किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहन सिंह ने कहा कि खेती में अधिक केमिकल यूज न करें वर्ना धरती माता की उर्वराशक्ति खतम हो जायेगी तब आप कहेंगे कि हम तो ठगे गए हैं।

धरती माता का शोषण वहां तक करिए जहां तक चल जाए : मोहन सिंह (काका)
धरती माता का शोषण वहां तक करिए जहां तक चल जाए : मोहन सिंह (काका)

गौरतलब है कि उपसंभागीय कृषि कार्यालय परिसर में में खरीफ मेला का आयोजन किया गया जहां किसानों को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार योजनाओं की जानकारी देते हुए तिलहन एवं दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। किसान मेला में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह (काका) ने किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती माता का आप शोषण वहां तक करिए जहां तक चल जाए,बहुत ज्यादा केमिकल का उपयोग बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने बताया कि जैसे आपके शरीर में कोई बीमारी हुई और आपने अनाप शनाप एंटीबायोटिक दवाएं खाना शुरू कर दिया,जैसे ही एंटीबायोटिक दवाओं मात्रा बढ़ी,वैसे ही आपके शरीर की क्षमता भी खतम हो जायेगी।उसी तरह से धरती माता हैं और धरती माता में जितना अधिक केमिकल यूज करेंगे तो आने वाले समय में उर्वराशक्ति खतम हो जायेगी तो आप कहेंगे कि हम तो ठगे गए हैं।इसीलिए आप लोग जैविक खेती को बढ़ावा दीजिए।
किसान मेला में मौजूद जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. विकास शुक्ला ने किसानों से आग्रह किया कि आप लोग तिलहन की खेती को बढ़ावा दें क्योंकि तिलहन का अच्छा रेट भी मिलता है और इससे अतिरिक्त आमदनी भी होती है। कृषि विभाग के संबंधित अन्य अधिकारियों ने भी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया।इस दौरान प्रमुख रूप से बीजेपी जिला मंत्री डॉ. रजनीश वर्मा,मंडल अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव,जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. विकास शुक्ला, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, कृषि तकनीकी महेन्द्र यादव,कृषि प्रभारी अजीत सिंह,राजेश कुमार, आत्मा कृषि,गुलाब चन्द्र गुप्ता,शरद पाण्डेय,कमलेश सहित भारी संख्या में किसान भाई मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह (काका) ने किया एवं संचालन पुरवा कृषि रक्षा प्रभारी शिव कुमार द्वारा किया गया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।