Home राष्ट्रीय आलमबाग वीआइपी रोड स्थित कैलाशपुरी तिराहे का नाम बदला, अब हुआ गुरुनानक...

आलमबाग वीआइपी रोड स्थित कैलाशपुरी तिराहे का नाम बदला, अब हुआ गुरुनानक देव तिराहा

66
0

[object Promise]

लखनऊ आलमबाग के वीआइपी रोड स्थित कैलाशपुरी तिराहे का नाम सिख समाज के पहले गुरु नानक देव के नाम हो गया। महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरुवार को इसका शिलान्यास किया। नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में सिख समाज ने इसके लिए महापौर का सम्मान किया। आलमबाग गुरुद्वारे के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया 550वें शताब्दी वर्ष समारोह में समारोह में महापौर ने नामकरण करके सिख समाज को सम्मान देने का काम किया है। प्रवक्ता हरजीत सिंह ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान विशेष दीवान सजाया गया। सजे दीवान हाल में जिसमें पंजाब व दिल्ली स. आए रागी जत्था शबद कीर्तन पेश कर संगतों को निहाल किया।

[object Promise]
आलमबाग के वीआइपी रोड स्थित कैलाशपुरी तिराहे का नाम सिख समाज के पहले गुरु नानक देव के नाम हो गया। महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरुवार को इसका शिलान्यास किया। नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में सिख समाज ने इसके लिए महापौर का सम्मान किया।

समारोह में जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह ओलख, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष इक़बाल सिंह, सिंधी अकादमी के उपाध्क्ष नानक चंद लखमानी व सतबीर सिंह राजू सहित समाज के लोग शामिल हुए। अल्प संख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह व त्रिलोचन सिंह के अलावा समाज के जोगिंदर सिंह, सतपाल सिंह गोल्डी, त्रिलोक सिंह, राजेंद्र सिंह राजू, हरमिंदर सिंह, इंदरपाल सिंह, परमजीत सिंह, मनमोहन सिंह व आशू वीर समेत समाज के लोगों ने नामकरण के लिए महापौर को धन्यवाद दिया।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जताया आभार

सिख समाज के पहले गुरु नानक देव के नाम से तिराहे का नामकरण करने के लिए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने महापौर का आभार जताया है। उन्होंने कहाकि सिख गुरुओं ने समाज को दिशा देकर अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है। उनकी सहादत और प्रकाश के पर्व पर महापौर का बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना यह साबित करता है कि सिख समाज के प्रति उनकी सोच कैसी है। गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी, गुरुद्वारा मानसरोवर कानपुर रोड के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा व आशियाना के चेयमैन जेएस चड्ढा और यहियागंज के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी व पटेलनगर के राजिंदर सिंह सहित समाज के लोगों ने आभार जताया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।