Home राष्ट्रीय नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 सितम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील...

नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 सितम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जयसिंहपुर में होगा आयोजित

50
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 14 सितम्बर/उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए किया जायेगा। माह सितम्बर, 2020 के तृतीय मंगलवार (15 सितम्बर) को नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील जयसिंहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा तथा अन्य तहसीलों में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा। नवागत जिलाधिकारी श्री गुप्ता का जनपद में प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जयसिंहपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जन समस्याओं/शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निस्तारण भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रातः 10 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अवश्य उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें और शिकायतकर्ता के साथ सहानुभूतिपूर्ण एवं शालीन व्यवहार रखें। इसमें किसी प्रकार शिथिलता/उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के क्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) की अध्यक्षता में तहसील कादीपुर व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) की अध्यक्षता में तहसील लम्भुआ में तथा तहसील सदर व बल्दीराय में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा, जिसमें आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से मौके पर कराया जायेगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।