Home उत्तर प्रदेश अम्बेडकरनगर दबँगो की दबँगई के आगे गांव के गरीबों का जीना दुष्कर

अम्बेडकरनगर दबँगो की दबँगई के आगे गांव के गरीबों का जीना दुष्कर

43
0

[object Promise]

रिपोर्टर मनोज कुमार

अम्बेडकरनगर दबँगो की दबँगई के आगे गांव के गरीबों का जीना दुष्कर हो गया है। आये दिन दबँग लोग गरीब परिवारों को गाली गलौज देकर मारपीट करने से गुरेज नहीं करते हैं। इन दबँगो के आगे थाना बेवाना की पुलिस बेबस और लाचार नजर आती है। पैसे वालों की ही सुनवाई होती है अगर पैसा नहीं है तो सँतोषम परम सुखम का जीवन जीने की आदत डालनी पड़ती है।

मामला बेवाना थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का है जहां पीड़िता अराधना पत्नी अरविन्द ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबँगो ने उसके परिवार को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और शरीर की हड्डियां तोड़ दिया और फिर घर मे आग लगाकर सारा सामान जलाकर राख कर दिया और हैण्डपम्प,नलकूप व घर पर लगी सीमेंट की चादर/अलवेस्टर को तोड़कर नष्ट कर दिया और जरूरी सामान भी लूट ले गये।आगजनी से वहां पर रखा गेहूं चावल कपड़ा और अन्य जीवनोपयोगी बस्तुएं जल गई।

पीड़िता ने बताया कि पिछले एक साल से रास्ता व नाली का विवाद चल रहा था और दो दिन पहले घर मे घुसकर विपक्षियों ने मारापीटा था जिसमे मुकदमा पँजीकृत हुआ था जो विपक्षियों को नागवार गुजरा और रणनीति बनाकर दर्जनों लोगों ने गोलबंद होकर आगजनी जैसा ताण्डव मचा दिया।
उक्त घटना से पीड़ित परिवार सहम गया है और भय व विपक्षियों के कहर से गांव छोड़कर भाग जाने को मजबूर है

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।