[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : कोरोना को लेकर घोषित जनता कर्फ्यू का रविवार को कुशीनगर में जबरदस्त असर दिख रहा है। जिधर देखो उधर ही सन्नाटा छाया है। पडरौना शहर से लेकर गांव तक लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। कहीं कोई बाहर नहीं निकल रहा है। सड़कों पर इक्का-दुक्का पुलिस के वाहन व एंबुलेंस कभी-कभी नजर आ रहीं थीं।
[object Promise]
[object Promise]
बताते चलें कि प्रधानमंत्री ने तो सात बजे से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था लेकिन सुबह पांच व छह बजे टहलने निकलने वाले लोग भी घरों से बाहर नहीं आए। पडरौना शहर के रेलवे स्टेशन, जिला स्टेडियम में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। नगर के कोतवाली रोड पर भी इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ कर कोई नजर नहीं आ रहा था। नगर के सुभाष चौक,कटकुइयां मोड़ तिलक चौक के आलावा दर्जनों चौराहों पर पर पुलिसकर्मी मुस्तैद होकर नजर बनाए हुए थे।
[object Promise]
[object Promise]
इस दौरान बाहर से आने वाले वाहनों को रोक कर उनकी जांच की जा रही थी।लोगो को शहर के रामकोला रोड पर रोक कर पुलिसक कप्तान बिनोद कुमार मिश्रा ने सख्त हिदायत के बाद जाने दिया। बेलवा चुंगी, कोतवाली रोड मेन रोड,रेलवे स्टेशन रोड पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। शहर के सभी पेट्रोल पंप भी पूरी तरह से बंद मिले।
[object Promise]
[object Promise]
गांव के प्रमुख,चौक-चौराहों पर सन्नाटा
जिले के पडरौना क्षेत्र गांव के चौक चौराहे में रोड में भी सन्नाटा छाया हुआ है। यहां तक कि चौक चौराहे भी पूरी तरह से बंद मिले। कहीं कोई चाय-पान की भी दुकानें भी नहीं खुली रही।
[object Promise]
[object Promise]
बाहर से आए लोग घर जाने के लिए रहे परेशान
देर रात पडरौना बस स्टेशन पर उतरने वाले यात्री अपने घरों तक जाने के लिए परेशान रहे। कहीं कोई वाहन के नहीं चलने से अधिकांश लोगों को पैदल ही जाना पड़ा। कटकुइयां मोड टैक्सी स्टैंड पर दर्जनों की संख्या में लोग परेशान मिले। रोडवेज की कोई बस डिपो से ही नहीं निकली। सामान्य दिनों में चारो तरफ दिखने वाले ई रिक्शा चालक भी गायब मिले।
अस्पताल में सन्नाटा,इमरजेंसी में इक्का-दुक्का लोग
जिला अस्पताल में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। अलबत्ता इमरजेंसी में इक्का-दुक्का लोग जरूर पहुंच रहे हैं। जनरल वार्ड में भी मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी। अधिकांश तीमारदार मरीजों को लेकर घर जा चुके थे। पडरौना नगर के महिला अस्पताल में भी यही हालात नजर आए। जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।